आईपीएल 2025 बीते दिन खत्म हुआ और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने इस बार के सीजन में शानदार जीत हासिल की. आज इस जीत खुशी में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न का इंतजाम किया गया था. हजारों की संख्या में फैन्स टीम के स्वागत में पहुंचे थे, जहां अचानक भगदड़ मच गई जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. अब डिप्टी सीएम शिवकुमार का कहना है कि भीड़ बेकाबू थी.
मौके से सामने आए वीडियोज में देखा जा सकता है कि किस तरह चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़ लगी है, जिसके बेकाबू हो जाने से वहां मौजूद वाहनों को भी नुकसान हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भगदड़ के बाद कार किस तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने किया था सम्मान समारोह का आयोजन
आरसीबी के फैन्स अपनी चैंपियन टीम की एक झलक पाने के लिए यहां आए थे. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आज यहां सभी आरसीबी खिलाड़ियों के लिए एक खास सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. यहां कर्नाटक सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी यहां मौजूद थे.
दीवारों-पेड़ों पर भी चढ़े फैन्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैन्स चिन्नास्वामी स्टेडियम की दीवारों और बाड़ों पर चढ़ गए थे. अपनी चैंपियन टीम की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में फैन्स उमड़ पड़े. जिन्हें जगह नहीं मिली वे पेड़ों पर चढ़ गए, जिन्हें बाद में पुलिस ने उतारकर भगा दिया.