बेंगलुरु शहर के केंगेरी इलाके में एक महिला के साथ मारपीट और अश्लील हरकत करने के मामले में पुलिस ने एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है. यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, आरोपी गार्ड ने न केवल महिला के साथ गाली-गलौज की, बल्कि तेजधार हथियार से उस पर हमला भी किया और फिर सार्वजनिक स्थान पर उसे शर्मसार किया.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित महिला, जिसकी उम्र लगभग 35 साल है, केंगेरी इलाके में एक कैंटीन चलाती है. यह कैंटीन एक खाली प्लॉट के पास स्थित है, जिसकी निगरानी आरोपी गार्ड करता था. महिला के अनुसार, उनके और गार्ड के बीच प्लॉट की जगह को लेकर पहले से कहासुनी चल रही थी.
जब महिला ने इस मुद्दे की शिकायत प्लॉट मालिक से की, तो आरोपी गार्ड को यह बात नागवार गुजरी. उसने महिला के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. महिला का आरोप है कि गुस्से में गार्ड ने उस पर तेजधार हथियार से हमला किया और फिर सबके सामने अश्लील हरकत की.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, जिनमें यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी और शारीरिक हमला जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
समाज में आक्रोश
यह घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय संगठनों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है और पुलिस से अपील की है कि पीड़िता को पूरी सुरक्षा दी जाए.