बेंगलुरु से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक पीजी (पेइंग गेस्ट) संचालक ने अपनी ही गेस्ट हाउस में रहने वाली एक छात्रा के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया. यह मामला शहर के सोलदेवनहल्ली थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
केरल की छात्रा बनी शिकार
पीड़िता केरल की रहने वाली है. वह हाल ही में पढ़ाई के सिलसिले में बेंगलुरु आई थी और लगभग 10 दिन पहले ही एक पीजी में रहने लगी थी. इस पीजी को 37 वर्षीय अशरफ नामक व्यक्ति संचालित करता है, जो खुद भी केरल का निवासी है. छात्रा का आरोप है कि अशरफ ने उससे दोस्ती करने की कोशिश की और फिर विश्वास में लेकर उसे अपने साथ बाहर ले गया.
कार में लेकर गया सुनसान जगह
शिकायत के अनुसार, शुक्रवार आधी रात को अशरफ ने पीड़िता को कार में बैठाया और शहर के उत्तरी बाहरी इलाके में एक सुनसान जगह ले गया. वहां उसने लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और घटना किसी को न बताने की धमकी दी. इसके बाद वह उसे वापस पीजी छोड़ गया.
पुलिस में शिकायत, आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने अगले दिन साहस जुटाकर सोलदेवनहल्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अशरफ को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार) और 137 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जांच जारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और उसे मानसिक व कानूनी सहायता भी मुहैया कराई जा रही है. वहीं, आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि क्या उसने पहले भी ऐसी घटनाएं की हैं.