scorecardresearch
 

'बहू ने डेढ़ महीने की बेटी को बेच दिया है...' शिकायत लेकर थाने पहुंची सास, 8 गिरफ्तार

बेंगलुरु में एक महिला को उसकी डेढ़ महीने की बेटी को बेचने में मदद करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. महिला की सास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद एक्शन हुआ है.

Advertisement
X
महिला ने डेढ़ महीने की बेटी को बेचा (file photo)
महिला ने डेढ़ महीने की बेटी को बेचा (file photo)

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक महिला को उसकी डेढ़ महीने की बेटी को बेचने में मदद करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बच्चे को माटुंगा पुलिस स्टेशन की एक टीम ने बचाया है.

उन्होंने बताया कि '11 दिसंबर को, सायन-माहिम लिंक रोड के किनारे राजीव गांधी नगर झुग्गी की एक 51 वर्षीय महिला ने माटुंगा पुलिस से संपर्क किया और दावा किया कि उसकी 30 साल की बहू ने नवजात बेटी को बेच दिया है. मामला दर्ज होने के बाद, टीमें गठित की गईं हम गुजरात के उल्हासनगर, सूरत और वडोदरा के साथ-साथ कर्नाटक के सिरसी भी गए. हमने सात महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया, उन्होंने महिला को उसकी बेटी बेचने में मदद की थी. आखिरकार बच्ची को भी बचाया गया.' अधिकारी ने बताया कि आठों को 19 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. 

बता दें बच्चे को बेचने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इसी साल अक्टूबर में ओडिशा के जाजपुर जिले में एक महीने के नवजात बच्चे को बेचने का मामला सामने आया था.

Advertisement

यहां एक गरीब मां-बाप ने एक निःसंतान दंपत्ति को सात हजार रुपए में अपने बच्चे को बेच दिया. लेकिन बाद मां की ममता उमड़ आई और उसने पति को ऐसा करने से मना किया. लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इसके बाद मां ने पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, मामला तब प्रकाश में आया जब बच्चे की मां ने बाद में अपना मन बदल लिया. उसे अपने बच्चे को बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement