scorecardresearch
 

देश का सबसे अच्छा जिला अस्पताल है बंगाल का MR बांगुर हॉस्पिटल, नीति आयोग का ऐलान

नीति आयोग ने बंगाल के एमआर बांगुर हॉस्पिटल (MR Bangaur Hospital) को देश का सबसे अच्छा जिला हॉस्पिटल बताया है. यह बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित है.

Advertisement
X
एमआर बांगुर हॉस्पिटल
एमआर बांगुर हॉस्पिटल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एमआर बांगुर सबसे बेहतर जिला हॉस्पिटल
  • बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित है हॉस्पिटल

केंद्र सरकार और ममता बनर्जी सरकार में होने वाली नोकझोंक के बीच नीति आयोग ने एक बड़ा ऐलान किया है. नीति आयोग ने बंगाल के एमआर बांगुर हॉस्पिटल (MR Bangaur Hospital) को देश का सबसे अच्छा जिला हॉस्पिटल बताया है. नीति आयोग की तरफ से किए गए ऐलान के मुताबिक, यह गणना 2018-19 के आंकड़े के आधार पर उसी साल के लिए है.

बंगाल के एमआर बांगुर हॉस्पिटल (MR Bangaur Hospital) का चुना जाना इसलिए भी खास है क्योंकि केंद्र के मंत्री, बीजेपी के नेता अक्सर राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ममता बनर्जी की राज्य सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. एमआर बांगुर हॉस्पिटल (MR Bangaur Hospital) बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित है.

एमआर बांगुर हॉस्पिटल

एमआर बांगुर हॉस्पिटल के सुपरीटेंडेंट डॉक्टर शिशिर नासकर ने कहा, 'यह टैग साल 2018-19 के लिए दिया गया है. उस वक्त पर विभिन्न पैमानों को देखा गया था. इसमें बेड टर्नओवर रेट, ओपीडी अटेंडएंस, मरीज की सहजता और पूरा मैनेजमेंट शामिल था.' शिशिर नासकर ने आगे बताया कि स्त्री रोग, आपातकालीन और उपचार के बाद मरीज कितना संतुष्ट है, इन पैमानों को भी देखा गया था.

यह मूल्यांकन कोविड काल आने से पहले किया गया था, जिसमें कुछ वक्त भी लगा था. डॉक्टर शिशिर नासकर ने कहा हॉस्पिटल खुद को बेहतर बनाने के प्रयास निरंतर जारी रखता है ताकि मरीजों को अच्छा इलाज मिल सके. कोरोना काल में एमआर बांगुर हॉस्पिटल में भी कोविड मरीज भर्ती हुए हैं, जिनको बेहतर इलाज देने की कोशिश की जा रही है ताकि हॉस्पिटल की बनाई गई साख ऐसी ही रहे.

यह भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement