पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का केंद्र पर हमला जारी है. वैक्सीन वितरण पर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए ममता ने कहा कि गुजरात में पार्टी कार्यालय से वैक्सीन वितरित की गई और इस मामले की जांच क्यों नहीं की गई. बंगाल को लेकर ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज्य को बदनाम कर रही है.
वैक्सीन वितरण के मामले में केंद्र पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वैक्सीन के मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय अपनी जिम्मेदारी से इनकार नहीं कर सकता. वे क्या कर रहे थे. यह गृह मंत्री के ऑफिस से प्लांटेड गेम था.
वैक्सीन वितरण को लेकर केंद्र पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कल (मंगलवार) तक 2.17 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. हमें 1.99 करोड़ वैक्सीन मिली हैं लेकिन राजस्थान जैसे छोटे राज्यों को ज्यादा वैक्सीन क्यों दी जा रही है? हमें वैक्सीन क्यों नहीं मिल रही हैं. हम खुद वैक्सीन खरीद रहे हैं.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लॉन्च
इससे पहले मुख्यमंत्री ममता ने आज स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए छात्र साधारण सालाना ब्याज दर पर अधिकतम 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे. छात्रों को क्रेडिट कार्ड कक्षा 10 से ही दिए जाएंगे.
क्रेडिट कार्ड लॉन्च के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि हम स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की शुरुआत कर रहे हैं. यह एक अनूठी योजना है. उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए साधारण सालाना ब्याज दर पर इस योजना के तहत 10 लाख तक का लोन दिया जाएगा.
इसे भी क्लिक करें --- बंगाल में हिंसा की जांच करने गई NHRC की टीम पर जादवपुर में हमला, BJP और TMC आमने-सामने
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के भारतीय छात्रों को इस कार्ड की सुविधा मिलेगी और आयु सीमा 40 वर्ष है. हर सरकारी और निजी सहकारी बैंक तथा बैंकिंग क्षेत्र लोन देंगे. यहां तक की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी लोन मिलेगा. इस क्रेडिट कार्ड योजना में छात्र 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.
मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि हम सबुज साथी योजना के तहत छात्रों को पहले ही 1 करोड़ साइकिल दे चुके हैं. आगे भी 12 लाख साइकिलें नवंबर तक बांटी जाएंगी.
राज्य में 2 कैंसर सेंटर के बारे में मुख्यमंत्री ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार और टाटा मेमोरियल दो कैंसर सेंटर बनाएंगे.