scorecardresearch
 

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में 1 जनवरी से पान-गुटखा पर बैन, लगेगा जुर्माना

नए साल पर 1 जनवरी से पुरी के जगन्नाथ मंदिर के अंदर 'पान', 'गुटखा' के सेवन पर प्रतिबंध रहेगा. पुरी के जगन्नाथ मंदिर के अधिकारियों ने 1 जनवरी, 2024 से मंदिर के परिसर में 'पान' और 'गुटका' जैसे तंबाकू से संबंधित उत्पादों की खपत पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.

Advertisement
X
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में 1 जनवरी से पान, गुटखा पर बैन
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में 1 जनवरी से पान, गुटखा पर बैन

नए साल पर 1 जनवरी से पुरी के जगन्नाथ मंदिर के अंदर 'पान', 'गुटखा' के सेवन पर प्रतिबंध रहेगा. पुरी के जगन्नाथ मंदिर के अधिकारियों ने 1 जनवरी, 2024 से मंदिर के परिसर में 'पान' और 'गुटका' जैसे तंबाकू से संबंधित उत्पादों की खपत पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. इस संबंध में निर्णय की घोषणा जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने की. दास ने कहा कि प्रतिबंध को भक्तों, सेवादारों और मंदिर कर्मचारियों के लिए सख्ती से लागू किया जाएगा.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मंदिर परिसर में 'पान' और 'गुटखा' का सेवन न करने के बारे में नवंबर और दिसंबर में जागरूकता फैलाई जाएगी, जबकि प्रतिबंध 1 जनवरी से लागू होगा. इसके अलावा सेवन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. एसजेटीए ने इस मामले पर 'छत्तीसा निजोग' (सेवकों का शीर्ष निकाय) को भी लिखा है.

हालांकि, मंदिर परिसर के अंदर ऐसी वस्तुओं के उपभोग के लिए दंड का प्रावधान है, लेकिन सेवकों के निकाय को लिखे एक पत्र में कहा गया, 'कोई भी नियम का पालन नहीं कर रहा था.' पिछले महीने, एसजेटीए ने कहा था कि वह 1 जनवरी से भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू करेगा.

दास ने कहा था कि हाफ पैंट, शॉर्ट्स, फटी जींस, स्कर्ट और स्लीवलेस ड्रेस पहनने वाले लोगों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement