scorecardresearch
 

'राजनीतिक लाभ के लिए कितना गिरेंगे', बाबा बागेश्वर के स्वागत पर RJD ने कमलनाथ को घेरा

आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की मेजबानी के लिए कांग्रेस विशेष रूप से कमलनाथ के बेटे नकुल की आलोचना की.  

Advertisement
X
कमलनाथ के गढ़ में धीरेंद्र शास्त्री (File Photo).
कमलनाथ के गढ़ में धीरेंद्र शास्त्री (File Photo).

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री से करीबी संबंध चर्चा में हैं. इन संबंधों की वजह से विपक्षी गठबंधन इंडिया अंदरूनी कलह का सामना कर रहा है. धीरेंद्र शास्त्री से कमलनाथ के बेटे नकुल की निकटता को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की मेजबानी के लिए कांग्रेस विशेष रूप से कमलनाथ के बेटे नकुल की आलोचना की.  

शिवानंद तिवारी ने नकुल को आडे हाथों लेते हुए कहा कि हम लंबे समय से धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कर रहे हैं. उसके पास हिंदुत्व का हिडन एजेंडा है. लोकतंत्र किसी ग्रंथ पर नहीं बल्कि संविधान पर चलता है. हम राजनीतिक लाभ के लिए और कितना नीचे गिरेंगे? 

बता दें कि छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करते हुए नकुल ने ट्वीट कर कहा था कि छिंदवाड़ा में परम पूज्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत है. यह हमारा सौभाग्य है कि गुरुदेव छिंदवाड़ा क पवित्र भूमि पर पधारे हैं.

धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत के लिए स्थानीय सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ हवाईपट्टी पर हुंचे थे और यहां से धीरेंद्र शास्त्री को अपने घर ले गए थे. यहां पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का तिलक लगाकर स्वागत किया था.

Advertisement

मालूम हो कि सात अगस्त को धीरेंद्र शास्त्री की कथा सिमरिया हनुमान मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई थी. 

कमलनाथ करवा रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा

बता दें कि, छिंदवाड़ा के सिमरिया में धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा के लिए करीब 25 एकड़ ज़मीन को किराये पर ली गई है. सिमरिया में ही कमलनाथ ने 108 फ़ीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति बनवायी है जिसके साथ ही एक मंदिर भी बनवाया है. इसी मंदिर के पास रामकथा का आयोजन हो रहा है.

छिंदवाड़ा की मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बख्शी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा की काफी समय से लगे हुए थे. ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी कांग्रेसी नेता द्वारा धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन कराया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement