गुवाहाटी से अगरतला जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E457 में एक हादसा होते-होते बचा है. इस फ्लाइट में एक यात्री ने इमरजेंसी एग्जिट डोर खोलने की कोशिश की. जिससे कि अचानक खलबली मचने की स्थिति पैदा हो गई.
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि इंडिगो की एक उड़ान में एक यात्री ने कथित तौर पर आपातकालीन निकास द्वार (Emergency Exit Door) खोलने की कोशिश की. यात्री ने यह कोशिश तब की जब विमान हवा में था.
हवा में हुई गेट खोलने की कोशिश
हालांकि फ्लाइट लैंड होने के बाद उस यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि 41 वर्षीय यात्री बिस्वजीत देबनाथ को अन्य यात्रियों ने तब रोका जब उसने आपातकालीन निकास को जबरदस्ती खोलने की कोशिश की. उन्होंने कथित तौर पर केबिन क्रू के साथ भी दुर्व्यवहार किया. फ्लाइट असम के गुवाहाटी से आई थी. जानकारी के मुताबिक यह मामला 21 सितंबर का है.
विस्तार से जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट 180 यात्रियों को लेकर गुवाहाटी से अगरतला एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी. प्लेन के इमरजेंसी दरवाजे के पास बैठा एक युवक अचानक आसमान में इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगा. उसके बगल वाले एक अन्य यात्री ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने रुकावट को नजरअंदाज कर दिया और आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश की. जैसे ही मामला फ्लाइट अटेंडेंट के ध्यान में आया, वे दौड़ पड़े. लेकिन उसने लोगों को नजरअंदाज करते हुए दरवाजा खोलने की कोशिश की. तभी विमान के अन्य यात्रियों ने युवक को खींच लिया और उसकी पिटाई कर दी. विमान बाल-बाल बच गया. घटना से हवाई यात्रियों में भारी दहशत मच गई.
नशीली गोलियां खाकर की गेट खोलने की कोशिश
किसी तरह विमान आखिरकार अगरतला एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया. वहां हिरासत में लिए गए आरोपी युवक को इंडिगो एयरलाइंस की ओर से एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया है. उनके खिलाफ कुछ धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक ने नशीली गोलियां खाकर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, यात्री का नाम बिस्वजीत देबनाथ है.
कल कोर्ट में होगी पेशी
घटना के संबंध में एयरपोर्ट थाने के प्रभारी ओसी अभिजीत मंडल ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से थाने को भेज दी गई है. पुलिस हवाई अड्डे पर पहुंची और आरोपी विश्वजीत देबनाथ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इंडिगो ने जारी किया बयान
इस पूरे मामले पर इंडिगो ने भी बयान जारी किया है. बयान के मुताबिक गुवाहाटी से अगरतला की उड़ान संख्या 6E457 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने अगरतला में उतरने से पहले आपातकालीन निकास द्वार का कवर खोलने की कोशिश की. मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, यात्री को चालक दल द्वारा अनियंत्रित घोषित कर दिया गया और फ्लाइट लैंड होने पर स्थानीय अधिकारियों को सौंप दिया गया. किसी भी समय उड़ान की सुरक्षा से समझौता नहीं किया गया. अन्य यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है.