scorecardresearch
 

असम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मणिपुर बॉर्डर से 5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, महिला गिरफ्तार

असम के मोरीगांव जिले में सोमवार को एक महिला को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई. महिला सोमवार सुबह मणिपुर से बस से जगीरोड पहुंची और जब उसे संदेह के आधार पर पकड़ा गया, तो वह रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रही थी.

Advertisement
X
फाइल फोटो (ITG)
फाइल फोटो (ITG)

असम के मोरीगांव जिले में सोमवार को एक महिला को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मणिपुर की रहने वाली 25 वर्षीय महिला को जगीरोड रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया.

महिला सोमवार सुबह मणिपुर से बस से जगीरोड पहुंची और जब उसे संदेह के आधार पर पकड़ा गया, तो वह रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रही थी. पुलिस ने उसके शरीर से बंधे 9 साबुन के डिब्बों में छिपाकर रखी गई 104.5 ग्राम हेरोइन जब्त की है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 5 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार से कर रहे थे सप्लाई

जब्त की गई हेरोइन की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी गई है. फिलहाल अभी यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि क्या कोई बड़ा नेटवर्क इसमें शामिल है. इससे पहले बीते दिनों असम राइफल्स के जवानों ने म्यांमार सीमा के पास मिजोरम के चम्फाई जिले से 112.40 करोड़ रुपये मूल्य की मेथ टैबलेट की एक बड़ी खेप जब्त की थी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार असम राइफल्स के जवानों ने म्यांमार सीमा के पास ज़ोखावथर गांव में एक क्षेत्र नियंत्रण गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को रूकसाक ले जाते हुए देखा. रूकसाक की जांच करने पर असम राइफल्स के जवानों ने मेथामफेटामाइन की 3.33 लाख गोलियां बरामद कीं.

दोनों व्यक्ति भारत-म्यांमार सीमा पर बहने वाली तियाउ नदी में कूद गए और म्यांमार भाग गए. बयान में कहा गया है कि जब्त की गई 112.40 करोड़ रुपये मूल्य की मेथ टैबलेट को चम्फाई शहर में वितरित किया जाना माना जा रहा है. मेथामफेटामाइन उत्तेजक पदार्थ हैं, एक प्रकार की दवा जो लोगों को जागते रहने और कम नींद की आवश्यकता के साथ लगातार गतिविधि करने में मदद करती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement