scorecardresearch
 

ISIS में शामिल होने जा रहा था IIT गुवाहाटी का छात्र, असम पुलिस ने हिरासत में लिया

IIT गुवाहाटी के एक छात्र को असम पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक वह छात्र आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल होने जा रहा था. एएसपी ने कहा कि उसकी तलाश शुरू की गई और शाम को स्थानीय लोगों की मदद से उसे गुवाहाटी से लगभग 30 किमी दूर हाजो इलाके से पकड़ लिया गया.

Advertisement
X
IIT गुवाहाटी छात्र (फोटो- इंडिया टुडे)
IIT गुवाहाटी छात्र (फोटो- इंडिया टुडे)

आतंकवादी संगठन ISIS की तरफ झुकाव रखने वाला IIT-गुवाहाटी का एक छात्र कथित तौर पर आतंकवादी संगठन को ज्वाइन करने जा रहा था. उसको शनिवार की शाम असम के हाजो (Hajo) में हिरासत में लिया गया. छात्र को ISIS इंडिया के प्रमुख हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारुखी और उसके सहयोगी अनुराग सिंह उर्फ रेहान को धुबरी जिले में गिरफ्तार किए जाने के चार दिन बाद पकड़ा गया. 

पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि आईएसआईएस के झुकाव रखने वाले आईआईटी गुवाहाटी के छात्र को यात्रा के दौरान हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ईमेल करके खुद दी थी जानकारी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण कुमार पाठक ने कहा कि एक ईमेल मिलने के बाद हमने उसकी की जांच की और जांच शुरू की. यह ईमेल छात्र ने भेजा था, जिसमें उसने दावा किया था कि वह आईएसआईएस में शामिल होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि ई-मेल मिलने के फौरन बाद आईआईटी-गुवाहाटी के अधिकारियों से संपर्क किया गया, जिन्होंने उन्हें बताया किया कि यह छात्र दोपहर से लापता था और उसका मोबाइल फोन भी बंद था. उन्होंने बताया कि वह चौथे वर्ष का छात्र है और दिल्ली के ओखला का रहने वाला है.

Advertisement

एएसपी ने कहा कि उसकी तलाश शुरू की गई और शाम को स्थानीय लोगों की मदद से उसे गुवाहाटी से लगभग 30 किमी दूर हाजो इलाके से पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ें: सुराग लगते ही इंटरनेशनल बॉर्डर पर लगा दी चेकिंग, जानें कैसे पकड़ा गया ISIS का इंडिया हेड हारिस फारूकी

पाठक ने कहा कि शुरुआती पूछताछ के बाद, उसे एसटीएफ ऑफिस लाया गया है. हम ईमेल के मकसद की जांच कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि उसके हॉस्टल के कमरे में 'कथित तौर पर ISIS के जैसा' एक काला झंडा पाया गया, जिसको बैन किए जा चुके संगठनों से निपटने वाली स्पेशल एजेंसियों को जांच के लिए भेजा गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण कुमार पाठक ने कहा कि हम जब्त किए गए सामान की जांच कर रहे हैं, अभी बहुत कुछ कहना जल्दबाजी होगी. हम ईमेल भेजने के इरादे की जांच कर रहे हैं. छात्र ने कुछ जानकारी दी है, लेकिन हम अभी और कुछ नहीं बता सकते.
 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement