scorecardresearch
 

असम के कार्बी में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक, रेस्क्यू जारी

असम-नागालैंड सीमा पर कार्बी आंगलोंग जिले में भयंकर आग लगने से कई दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. अभी भी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आग किस वजह से लगी है, अभी तक स्पष्ट नहीं.

Advertisement
X
असम के कार्बी में लगी भीषण आग (ANI)
असम के कार्बी में लगी भीषण आग (ANI)

असम-नागालैंड सीमा पर कार्बी आंगलोंग जिले में भयंकर आग लग गई है. कई दुकानें आग की चपेट में बताई जा रही हैं और लाखों का नुकसान होने का अनुमान है. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. किस वजह से ये आग लगी है, अभी तक स्पष्ट नहीं, लेकिन माना जा रहा है बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है. अभी के लिए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने पर जोर दिया जा रहा है. 

घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें साफ दिख रहा है कि कई दुकानें आग की आगोश में हैं और आसमान में धुएं का एक बड़ा गुबार है. जांच की जा रही है कि इतनी भयंकर आग कैसे लगी, क्या कोई शॉर्ट सर्किट हुआ या फिर किसी की कोई लापरवाही रही. अभी तक इसे लेकर कोई औपचारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. जानकारी के लिए बता दें कि इस समय असम सीमा पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. मेघायल के साथ एक बार फिर बड़ा विवाद छिड़ गया है. टिंबर की स्मगलिंग को लेकर ऐसा बखेड़ा खड़ा हुआ है कि 6 लोगों की जान चली गई है.

असल में असम फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने मंगलवार सुबह 3 बजे मेघालय सीमा पर अवैध तरीके से लकड़ियां ले जा रहे ट्रक को रोका था. जब ट्रक ने भागने की कोशिश की, तो फॉरेस्ट गार्ड ने फायरिंग की और ट्रक का टायर पंचर हो गया. इस दौरान तीन लोग गिरफ्तार हुए थे. बताया जा रहा है कि बाकी लोग भागने में सफल हो गए थे. इसके बाद फॉरेस्ट गार्ड ने घटना के बारे में जिरिकेंडिंग थाने में जानकारी दी और अतिरिक्त पुलिसबल की मांग की. जब पुलिस टीम पहुंची तो वहां मेघालय से बड़ी संख्या में लोग हथियार लेकर पहुंच गए. पुलिस के मुताबिक, भीड़ ने गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की मांग करते हुए फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस टीम का घेराव कर लिया. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए फायरिंग की. उस फायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई. 

Advertisement

China Factory Fire: चीन में कपड़े की फैक्ट्री में आग लगने से 38 की मौत

Advertisement
Advertisement