scorecardresearch
 

दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर, केजरीवाल सरकार ने लॉन्च किया ये ऐप

केजरीवाल सरकार ने विश्व पर्यटन दिवस पर दिल्ली के पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से 'देखो मेरी दिल्ली' मोबाइल ऐप लॉन्च की है.

Advertisement
X
'देखो मेरी दिल्ली' मोबाइल ऐप लॉन्च
'देखो मेरी दिल्ली' मोबाइल ऐप लॉन्च
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'देखो मेरी दिल्ली' मोबाइल ऐप लॉन्च
  • केजरीवाल सरकार का राजधानी में पर्यटन बढ़ाने पर जोर

केजरीवाल सरकार ने विश्व पर्यटन दिवस पर दिल्ली के पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से 'देखो मेरी दिल्ली' मोबाइल ऐप लॉन्च की है. इस ऐप की मदद से अपने आसपास स्थित ऐतिहासिक और मनोरंजन स्थलों की जानकारी लेकर वहां जा सकते हैं. लॉन्च के मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टूरिज्म का सभी सेक्टर्स पर असर पड़ता है और इससे दिल्ली की अर्थ व्यवस्था मजबूत होने के साथ ही बड़े पैमाने पर नौकरियां भी पैदा हो सकती हैं.

'देखो मेरी दिल्ली' ऐप लॉन्च करने के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली एक ऐतिहासिक शहर है और दिल्ली एक आधुनिक शहर भी है. दिल्ली में अगर कोई इस देश के इतिहास को पढ़ना चाहता है, समझना चाहता है, तो दिल्ली आए बिना उसका काम नहीं चलेगा. वहीं, अगर कोई इस देश की सबसे आधुनिक चीजों को देखना चाहता है, तो उसे भी दिल्ली आना पड़ेगा. दिल्ली में खाने की शानदार जगहें हैं, दिल्ली में मनोरंजन की ढेर सारी चीजें हैं, दिल्ली में ऐतिहासिक स्थल हैं, दिल्ली में सारी चीजें हैं. अब तक बस एक चीज की कमी थी, वह थी जानकारी (सूचना) की. उस कमी को यह ऐप पूरी करेगा. सारी सूचनाएं, एक जगह एकत्रित और व्यवस्थित तरीके से मिल जाए, इस चीज की कमी थी, जो अब इस ऐप से पूरी हो गई है. 

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस ऐप को बहुत ही अच्छे और यूजर फ्रैंडली तरीके से डिजाइन किया गया है. इस ऐप में यह है कि आप दिल्ली में जहां बैठे हैं और अगर आपको अपने 5 किलोमीटर के दायरे के अंदर यह देखना है कि कौन-कौन सी ऐतिहासिक स्थल हैं, कौन-कौन से मनोरंज स्थल हैं, कौन-कौन से पार्क हैं, उसे आप अभी तुरंत इस ऐप पर देख सकते हैं. आपके आसपास सार्वजनिक सुविधाएं कहां पर हैं, वह भी इस ऐप के अंदर डाली गई हैं. उन सार्वजनिक सुविधाओं तक पहुंचने की लोकेशन यह ऐप बता देगा और आप वहां पर जा सकते हैं. 

सीएम केजरीवाल बोले- ऐतिहासिक स्थानों का लें आनंद
सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश और दिल्ली के लोगों से ऐप को डाउनलोड करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप खूब घूमे, मनोरंज स्थलों, खाने का और सारे ऐतिहासिक स्थानों का आनंद लें. मैं चुनौती देता हूं कि जब आप इस ऐप को डाउनलोड करेंगे, तो आपको इसमें बहुत सारी ऐसी चीजें मिलेंगी, जो आपने अभी तक देखी नहीं होगी. हमारा मकसद है कि दिल्ली में आने वाला हर पर्यटक अगर एक दिन के लिए आ रहा है, तो वह दो दिन रूके, दो दिन के लिए आ रहा है तो तीन दिन रुके और अगर वह तीन दिन के लिए आ रहा है, तो छह दिन के लिए रुके. जितना ज्यादा पर्यटक यहां रुकेगा और वह जितना ज्यादा खर्च करेगा, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी, यह हमारा लक्ष्य है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement