scorecardresearch
 

ये साजिश थी कांग्रेस की... इसलिए पीएम मोदी के लिए कराया महामृत्युंजय का जाप: BJP महासचिव अरुण सिंह

पंजाब के फिरोजपुर दौरे के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला गर्माया हुआ है. ऐसे में बीजेपी के नेता और मंत्रियों को उनकी सुरक्षा का चिंता सताने लगी है. बीजेपी महासचिव अरुण सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य को लेकर महामत्युंजय जाप रखा है.

Advertisement
X
arun singh
arun singh
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अरुण सिंह बोले- PM की सुरक्षा में चूक कांग्रेस की साजिश
  • पीएम मोदी के लिए कराया महामृत्युंजय जाप

पंजाब के फिरोजपुर दौरे के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला गर्माया हुआ है. ऐसे में बीजेपी के नेता और मंत्रियों को उनकी सुरक्षा का चिंता सताने लगी है. बीजेपी महासचिव अरुण सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य को लेकर महामत्युंजय जाप रखा.

अरुण सिंह ने कहा कि कल जिस तरह से पीएम मोदी को फ्लाइओवर पर ब्लॉक किया गया. ये घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं. ये कांग्रेस की साजिश थी. इसलिए हम पीएम मोदी की लंबी आयु के महामृत्युंजय का जाप कर रहें हैं. देश की जनता को कोंग्रेस की किसी इंक्वायरी कमिटी पर भरोसा नहीं हैं. कल कोंग्रेस ने पीएम मोदी सुरक्षा के साथ खिलावाड़ किया है. इसी सोच के कारण आज कोंग्रेस ख़त्म होने की कगार पर आ गई है.

इसके अलावा बीजेपी के ही दुष्यंत गौतम ने कहा कि कल जिस तरह से पीएम के ख़िलाफ़ साजिश रची गई, उसके बाद आज हम पीएम की लंबी आयु के लिए महामृत्युंजय का जाप कर रहें हैं. कांग्रेस अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकती हैं. देश के दो प्रधानमंत्री इनकी वजह से खो चुके हैं, इस बार इनका षड्यंत्र कामयाब नहीं रहा है.

Advertisement

गौतम ने कहा कि इन्होंने आज तक जितनी भी इंक्वायरी कमिटी बनाई हैं, उसका क्या परिणाम रहा है? हम सब जानते हैं कि 84 के दंगों पर बनाई कमिटी का क्या हुआ था सबको पता है. कांग्रेस वो ही काम करती है जो पाकिस्तान को पसंद आता है और पाकिस्तान को फ़ायदा पहुंचाता है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पीएम की रैली में आने से रोका जा रहा था, इसके प्रमाण आपको थोड़ी देर में मिल जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement