
पूर्वी सिक्किम में भारी हिमपात के कारण फंसे 370 पर्यटकों को सेना ने बचा लिया है. 11 मार्च की दोपहर, सिक्किम में भारी हिमपात हुआ और नातु ला और त्सोमगो (चांगगू) झील से लौट रहे लगभग 400 पर्यटकों के साथ लगभग 100 वाहन फंस गए. इसके बाद पुलिस और त्रिशक्ति कोर के सैनिकों ने रेस्क्यू शुरू किया और पर्यटकों को बचा लिया.
सेना के जवान पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर ले गए और उन्हें गर्म कपड़े, मेडिकल हेल्प दी. साथ में गर्म भोजन दिया गया. सैनिकों ने 178 पुरुषों, 142 महिलाओं और 50 बच्चों सहित 360 पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था की. सुबह सड़क खुलवाने के लिए जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) से मदद ली गई.

12 मार्च यानी रविवार को GREF डोजर्स की मदद से सड़क को खोलने का काम शुरू किया गया. सुबह 9 बजे तक, वाहनों को गंगटोक ले जाने के लिए सड़क को साफ कर दिया गया था. हिमपात में फंसे सभी पर्यटकों ने सेना का आभार जताया.
सीमा सड़क इंजीनियरिंग सेवा (BRO) के अधिकारी और जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) के कर्मी बीआरओ के पैरेंट कैडर करते हैं.