scorecardresearch
 

'मेरा गला घोंटा गया, दांत टूट गए...', पीड़िता ने सुनाई ओडिशा पुलिस स्टेशन में हुई क्रूरता की दास्तान

पीड़िता ने बताया, "मैं मदद के लिए पुलिस के पास गई लेकिन मुझे अपनी आवाज उठाने के लिए प्रताड़ित किया गया. मैंने न केवल उन्हें बताया कि उन्हें क्या करना चाहिए बल्कि मैंने यह भी बताया कि वे क्या गलत कर रहे थे, शायद इसी बात से वो भड़क गए."

Advertisement
X
ओडिशा पुलिस स्टेशन में बदसलूकी का मामला
ओडिशा पुलिस स्टेशन में बदसलूकी का मामला

ओडिशा (Odisha) में आर्मी ऑफिसर और उनकी मंगेतर से थाने में मारपीट का मामला सामने आया था. उनके साथ यह घटना तब हुई थी, जब वो रोडरेज की शिकायत लिखाने पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. आर्मी ऑफिसर और उनकी मंगेतर के साथ पुलिस ने बेहद क्रूर व्यवहार किया था. महिला ने प्रताड़ना की जो आपबीती बताई है, वह हैरान कर देने वाली है. आर्मी ऑफिसर की मंगेतर ने पुलिस पर न सिर्फ हाथ-पैर बांधकर पीटने का आरोप लगाया है. बल्कि, पैंट उतारने, प्राइवेट पार्ट दिखाने और रेप की धमकी देने जैसे संगीन इल्जाम भी लगाए हैं. बदसलूकी का वीडियो भी सामने आया है.

इंडिया टुडे को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीड़िता, एक रियाटर्ड आर्मी ब्रिगेडियर की बेटी और एक आर्मी अधिकारी की मंगेतर ने अपने साथ हुई हिंसा के बारे में बताया. पीड़िता ने दिल दहला देने वाली बातें बताई है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के हाथों अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की भयावह की भी दास्तान बयां की है कि कैसे मदद की गुहार एक भयावह रात में बदल गई. दर्द बयां करते हुए पीड़िता ने बताया, "मुझे पीटा गया, गला घोंटा गया, बाल खींचे गए, मेरा दांत टूट गया और महिला अधिकारी ने मुझे बाहर फेंक दिया."

पीड़िता ने बताया, "मेरी ब्रा को ऊपर खींच दिया गया, मेरी पैंट को नीचे कर दिया गया, मेरे नंगे सीने को पुरुष पुलिस अधिकारी ने 20 मिनट तक दबाया, अपना प्राइवेट पार्ट मेरे चेहरे पर रख दिया और मुझसे पूछा कि मैं कितनी बार चुप रहना चाहूंगी."

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि मैं मदद के लिए पुलिस के पास गई लेकिन मुझे अपनी आवाज उठाने के लिए प्रताड़ित किया गया. मैंने न केवल उन्हें बताया कि उन्हें क्या करना चाहिए बल्कि मैंने यह भी बताया कि वे क्या गलत कर रहे थे, शायद इसी बात से वो भड़क गए.

यह भी पढ़ें: सेना अधिकारी की मंगेतर के साथ बदसलूकी, ओडिशा CM माझी ने न्यायिक जांच के आदेश

'गलत के खिलाफ आवाज...'

पीड़िता ने कहा कि मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि वे मेरे खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं. किसी महिला के कैरेक्टर पर हमला करना सबसे आसान है. क्या भारत में दो ड्रिंक पीना क्राइम है, मैं अभी भी खुद से पूछ रही हूं कि मैंने क्या गलत किया, मेरी क्या गलती थी. आर्मी परिवार के तौर पर हमें गलत के खिलाफ आवाज उठाना सिखाया जाता है और मैंने भी वही किया. सेना हमेशा मेरे साथ खड़ी रही है.

क्या है पूरा मामला?

14 सितंबर की आधी रात भुवनेश्वर में घर लौट रहे एक आर्मी ऑफिसर और उनकी मंगेतर की शानदार शाम एक बुरे सपने में बदल गई. इस कपल का अचानक गुंड़ों के समूह ने पीछा किया. अपनी सुरक्षा के लिए यह कपल नजदीकी पुलिस स्टेशन की तरफ भागे. डरा हुआ कपल शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा. हालांकि, उन्हें नहीं पता था कि उनके साथ ही बुरा होने वाला है. पीड़िता का आरोप है कि उसने FIR दर्ज करने और बदमाशों को पकड़ने के लिए एक गश्ती वाहन भेजने के लिए कहा लेकिन मदद करने की बजाय उसके साथ ही दुर्व्यवहार किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रेप की धमकी दी, हाथ-पैर बांधकर पीटा... आर्मी ऑफिसर की मंगेतर के साथ ओडिशा के पुलिस स्टेशन में क्रूरता

कपल ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ क्रूरता से मारपीट की. महिला ने आरोप लगाया कि उसके कपड़े उतारे गए, उसका यौन उत्पीड़न किया गया और उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. फिर कथित तौर पर उसके बालों को पकड़कर उसे गलियारे से घसीटा गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement