केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अनुराग ठाकुर अपनी पत्नी के साथ कर्तव्य पथ पर चलते दिख रहे हैं. करवा चौथ के मौके पर केंद्रीय मंत्री ने खुद ट्विटर पर अपना ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनुराग की पत्नी हाथ में पूजा की थाली लेकर चल रही हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए अनुराग ठाकुर ने लिखा है कि कर्तव्य पथ...एक सफर, हमसफर के साथ. अब जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया था. असल में नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) ने राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. उसके बाद से ही दिल्ली में आकर्षण का नया केंद्र कर्तव्य पथ बन गया था. नाम बदलने के बाद से यहां पर अब सुविधाएं भी ज्यादा मिलने लगी हैं. इसी वजह से कई लोग सिर्फ कर्तव्य पथ पर चलने के लिए दूर से आ रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी करवा चौथ के मौके पर कर्तव्य पथ पर चलते दिख गए.
कर्तव्यपथ पर…
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 13, 2022
एक सफर, हमसफ़र के साथ#KarwaChauth pic.twitter.com/0y1i0MTI62
कर्तव्य पथ की खास बात ये भी है कि इस पूरे क्षेत्र में करीब 3.90 लाख वर्ग मीटर हरियाली है. पैदल यात्रियों के लिए नए अंडरपास बनाए गए हैं. शाम को इस इलाके को जगमगाने के लिए आधुनिक लाइट्स का भी इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा कर्तव्य पथ के आसपास ही कई फूड स्टाल भी शुरू हो चुके हैं. बेहतर पार्किंग और दूसरी सुविधाएं भी लोगों को मिलनी शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में इस समय कर्तव्य पथ आकर्षण का नया केंद्र बन चुका है.