
राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू भारत वापस आ गई है. उसकी एक तस्वीर भी सामने आई है. वह वाघा बॉर्डर के रास्ते लौटी है. करीब छह महीने पहले वह भारत से पाकिस्तान पहुंची थी. शुरुआत में कहा गया कि वह सिर्फ घूमने वहां गई है, लेकिन फिर उसने अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से शादी कर ली थी.
वैसे अंजू पहले से शादीशुदा थी. भारत में अरविंद नाम के शख्स से उसकी शादी हो रखी थी. इनके दो बच्चे भी थे. लेकिन यहां अपने बच्चों और पति को छोड़कर वह वैध कागजों के साथ पाकिस्तान चली गई थी.
भारत पहुंचने के बाद अंजू से सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की थी. इसके बाद उसे अमृतसर एयरपोर्ट लाया गया. यहां से उसे दिल्ली की फ्लाइट में बैठाया जाएगा. ये फ्लाइट रात 10 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वह इंडिगो विमान से दिल्ली आएगी.
अंजू के वापस आने की खबर जब अरविंद को दी गई तो वो भड़क गए. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि अंजू वापस आई है या नहीं इसकी उनको कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- 6 महीने बाद क्यों भारत वापस लौटी अंजू, पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने किया खुलासा
अभी ये साफ नहीं है कि अंजू हमेशा के लिए भारत लौटी है या फिर वापस पाकिस्तान जाएगी. दरअसल, कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी मीडिया में नसरुल्लाह का एक इंटरव्यू सामने आया था. इसमें उसने कहा था कि वो खुद अंजू को वाघा बॉर्डर तक छोड़ने आएगा. यहां भारत में वो अपने बच्चों से मिलेगी. अगर बच्चे अंजू के साथ पाकिस्तान आना चाहेंगे तो आ सकते हैं. लेकिन अगर वो भारत ही रहना चाहेंगे तो वो उनकी मर्जी है.

नसरुल्लाह ने कहा था कि अंजू सिर्फ बच्चों की खातिर भारत आई है, क्योंकि उसे अपने बच्चों की बहुत याद आती है. लेकिन अब अंजू इस सब पर क्या कहती है ये देखने वाली बात होगी.
राजस्थान में रहती थी अंजू
अंजू जून में राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंची थीं. ये खबर उस वक्त आई थी जब मीडिया में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का मुद्दा छाया हुआ था. इस बीच ये खबर आग की तरह फैली कि अब भारत से एक महिला पाकिस्तान पहुंच गई है.
खबर सामने आने के बाद अंजू ने कहा था कि वो 4 से पांच दिन में लौट आएगी. लेकिन फिर वहां उसने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया और नाम बदलकर फातिमा रख लिया.
नसरुल्लाह और अंजू ने निकाह की बात को लंबे वक्त तक छिपाया था. लेकिन बाद में उनकी प्री-वेडिंग का वीडियो और निकाहनामा सामने आया था. अपनी शादी पर अब हाल के एक इंटरव्यू में नसरुल्लाह ने कहा, 'हमारा उस समय शादी करने का कोई इरादा नहीं था. अंजू सिर्फ कुछ दिन के लिए ही पाकिस्तान आई थीं ताकि मुझसे और मेरे परिवार से मिल सके. लेकिन हालात ही कुछ ऐसे बने कि हमें निकाह करना पड़ गया. अब मैं अंजू से और अंजू मुझसे बहुत प्यार करते हैं.'
'झूठ बोलकर गई थी अंजू'
अंजू का अकेले यूं पाकिस्तान पहुंच जाना उसके परिवार के लिए भी हैरान करने वाला था. तब अंजू के पति अरविंद ने कहा था, 'चार दिन पहले मुझसे बोल कर गई थी कि घूमने जा रही हूं, मैंने पूछा तो बोली कि जयपुर जा रही हूं.'

लेकिन बाद में व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए अंजू ने अरविंद से बात की. तब उसने बताया कि वह पाकिस्तान के लाहौर में है और 2-3 दिन में वापस आ जाएगी. इसके बाद पुलिस जब अरविंद के घर पहुंची और अंजू के बारे में पूछताछ करने लगी तब उसके होश उड़ गए.
अंजू और उसका पति अरविंद राजस्थान के भिवाड़ी में रहते थे. यहां अंजू प्राइवेट कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती थी. वहीं पति भी प्राइवेट नौकरी में था. पति ने बताया था कि वे साल 2005 से भिवाड़ी में किराए के फ्लैट में रह रहे थे.