scorecardresearch
 

Exclusive: 'मैं किस हद तक जा सकती हूं, तू सोच भी नहीं सकता', अंजू ने पति अरविंद को दी धमकी

पाकिस्तान पहुंची अंजू की अपने पहले पति अरविंद से बातचीत हुई है. उसने अरविंद को धमकी दी है. साथ ही कहा है कि बच्चों से मिलने के लिए आऊंगी. बता दें कि अंजू ने पाकिस्तान के नसरुल्लाह से शादी कर ली है और अब फातिमा बन गई है.

Advertisement
X
अंजू और अरविंद के बीच हुई फोन पर बातचीत.
अंजू और अरविंद के बीच हुई फोन पर बातचीत.

पाकिस्तान पहुंची अंजू के पति अरविंद ने फोन पर बात की. इस दौरान वह अरविंद को धमकाती हुई नजर आई. साथ ही बहुत ही बुरा-भला बोलती नजर आई. दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक एक्सक्लूसिव बातचीत आजतक के पास है. 

अरविंद और अंजू के बीच हुई बातचीत 

अंजू : मैं बच्चों के लिए आऊंगी, मैंने सबको देख लिया.

अरविंद : मुझसे बात मत कर, इसके बाद अंजू, अरविंद के लिए गलत शब्दों का उपयोग करती है. 

अंजू : मैं कह रही हूं, क्या-क्या बकवास कर रहे हो, कहीं कुछ भी बके जा रहे हो, अपने बारे में भी बता दो, कैसे इंसान हो. फिर अंजू अरविंद को अपशब्द कहती है. 

अरविंद : अब नहीं सुननी तेरी बात, अब याद आई है तुझे मेरी, तूने वहां सगाई कर ली, तू पाकिस्तान में नाच रही है, तूने मेरे साथ सही किया है?

अंजू : तू मीडिया के सामने नाच रहा है.

अरविंद : तूने क्या किया, वहां सगाई कर ली, तू वहां घूम रही है.

अंजू : वो मेरी मर्जी है, मैं कुछ भी करूं.

अरविंद : मर जा, मेरी लिए मर चुकी है.

Advertisement

अंजू : घटिया इंसान, थूकती हूं तेरे ऊपर.
 
अरविंद: रुक जा तू, कुछ दिनों में नाचेगी तू, तेरी छानबीन सब हो जाएगी.

इसके अलावा भी दोनों ने एक-दूसरे को काफी कुछ भला-बुरा कहा है. अंजू ने अरविंद को धमकाते हुए यह भी कह डाला है कि मैं किस हद तक जा सकती हूं, तू (अरविंद) सोच भी नहीं सकता.''

निकाह के बाद अंजू का नया नाम हुआ 'फातिमा'

पाक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार धर्म बदलने के बाद अंजू का इस्लामिक नाम फातिमा रखा गया. शादी जिला अदालत में हुई और अंजू ने इस्लाम अपना लिया है. मालकुंड डिवीजन के डीआइजी नासिर महमूद दस्ती ने अंजू और नसरुल्लाह की शादी की पुष्टि की. दोनों की शादी जिला और सत्र न्यायाधीश डीआइजी मालकुंद की अदालत में करायी गयी जिसके बाद अंजू को पुलिस सुरक्षा में घर पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें...

'बच्चों को मिस कर रही, दुश्मन मुल्क आई इसलिए मच रहा हल्ला...', अंजू ने किए कई बड़े खुलासे

अंजू को मिला प्लॉट, घर बैठे सैलरी भी मिलेगी

पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने अंजू से फातिमा बनी भारतीय महिला को प्लॉट (भूखंड) भेंट किया है. साथ ही मदद के तौर पर एक चेक भी सौंपा है. हालांकि, चेक में कितने पाकिस्तानी रुपए अंकित हैं, इसका जिक्र नहीं है. राजधानी इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नसरुल्ला के घर तोहफा लेकर पहुंचे बिजनेसमैन ने अंजू उर्फ फातिमा को अपनी कंपनी में भी नौकरी देने का वादा किया है.

Advertisement

पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने कहा कि दूसरे मुल्क से आई महिला ने इस्लाम को अपनाया है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि उसको किसी भी तरह की दिक्कत न हो. पाकिस्तान में कोई कमी महसूस न हो. बिजनेमैन अब्बासी ने बताया कि उनकी पाक सिटी कंपनी रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम करती है. हमारे बोर्ड मेंबर्स ने तय किया कि अंजू उर्फ फातिमा को शहर में 10 मरला (272.251 वर्ग फीट) साइज का प्लॉट घर के लिए दिया जाए. इसके साथ ही पाकिस्तान में भारतीय महिला के दस्तावेजों की कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही उसे पाक स्टार ग्रुप नौकरी भी देगा और साथ ही घर बैठे सैलरी देगा.

 

प्लॉट के कागजात अंजू को भेंट करते पाकिस्तानी बिजनेसमैन.
 

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी दीर जिले पहुंचे बिजनेसमैन अब्बासी ने इस्लाम के अंदर दाखिल होने पर ईसाई महिला अंजू का तहेदिल से इस्तकबाल किया. उन्होंने पाकिस्तानी सरकार से भी अंजू और नसरुल्ला की फैमिली को सपोर्ट करने की गुहार लगाई. यही नहीं, बिजनेसमैन अब्बासी ने पाकिस्तान के दूसरे अमीर लोगों से भी अंजू को तोहफे देने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भी बहुत पैसे वाले लोग हैं. उनको भी मदद के लिए आगे आना चाहिए.

मोहसिन खान अब्बासी ने आगे कहा कि भारत से अपना घर-बार छोड़कर पाकिस्तान आई और मुस्लिम बनी अंजू उर्फ फातिमा को अच्छा महसूस कराने की कोशिश की जाए ताकि अंजू को देखकर दूसरे लोग इस्लाम अपनाएं. उन्होंने पाकिस्तान के जिम्मेदार लोगों से गुजारिश करते हुए उसे कभी यह महसूस न हो कि किस मुल्क में आ गई, या फिर कभी ऐसा न लगे कि कैसे मजहब में आ गई, जहां कोई अपना नहीं है.

Advertisement

21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंच गई थी अंजू

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मी और उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में पली-बढ़ी अंजू राजस्थान के भिवाड़ी (अलवर) में रहती थी. बीते 21 जुलाई को राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू अपने पति अरविंद और दो बच्चों को छोड़कर चली गई थी. अंजू ने पति से कहा था कि वह जयपुर अपनी सहेली से मिलने जा रही है. वहीं, अंजू जिस कंपनी में काम करती थी, वहां उसने बताया था कि वह बहन के पास गोवा जा रही है.

इसके बाद भिवाड़ी से अंजू दिल्ली पहुंची, दिल्ली से अमृतसर और फिर वाघा-अटारी बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई. इस दौरान अंजू अपने पति अरविंद से वॉट्सएप पर बात करती रही. जब वह पाकिस्तान पहुंची तो उसने पति को बताया, मैं लाहौर में हूं. कुछ दिन में आ जाऊंगी. जब अंजू पाकिस्तान पहुंची तो उसे वहां खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले 29 साल के नसरुल्ला ने आकर रिसीव किया. नसरुल्ला और अंजू की दोस्ती 2019 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी.

उधर, पाकिस्तान में इस्लाम अपनाने के बाद अंजू का इस्लामिक नाम फातिमा रखा गया. अंजू और नसरुल्ला की शादी जिला कोर्ट में हुई, जिसका निकाहनामा भी सामने आ चुका है. मालकुंड डिवीजन के डीआईजी नासिर महमूद दस्ती ने अंजू और नसरुल्ला की शादी की पुष्टि की थी. दोनों की शादी जिला और सत्र न्यायाधीश डीआइजी मालकुंद की कोर्ट में कराई गई, जिसके बाद अंजू को पुलिस सुरक्षा में नसरुल्ला के घर पहुंचाया गया था.

Advertisement


( इनपुट - संतोष शर्मा )

 

Advertisement
Advertisement