
प्राइवेट अस्पतालों में फीस महंगी होने की वजह से जहां मेडिकल केयर गरीबों की पहुंच से बाहर है, वहीं आंध्र प्रदेश में कडप्पा की एक युवा डॉक्टर सिर्फ 10 रुपये कंसल्टेशन फीस लेकर इलाज कर रही है. 28 वर्षीय युवा डॉक्टर नूरी परवीन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों से सिर्फ 50 रुपये बेड का चार्ज करती हैं.
डॉ परवीन ने कृष्णा जिले के चल्लापल्ली से चौथी क्लास से पढ़ाई की, इसके बाद वे आगे पढ़ाई के लिए विजयवाड़ा आ गईं. उन्होंने कडप्पा के फातिमा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (FIMS) से एमबीबीएस की पढ़ाई की.
कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही डॉ परवीन अपने क्लासमेट्स के साथ अनाथालयों और ओल्ड एज होम्स में जाकर सोशल सर्विस करती थीं. डॉक्टर बनने के बाद भी उन्होंने इस सिलसिले को जारी रखा हुआ है. डॉ परवीन ने हाल में महिला स्वास्थ्य सुविधा भी शुरू की है. इसमें गायनेकोलॉजी परामर्श भी सिर्फ दस रुपये में दिया जाता है.

डॉ परवीन के पिता मोहम्मद मकबूल बिजनेसमैन हैं और चैरिटी कामों में हिस्सा लेते रहते हैं. डॉ परवीन के दादा नूर मोहम्मद अस्सी के दशक में कम्युनिस्ट पार्टी के नेता थे. नाम मात्र के पैसे लेकर इलाज करने से डॉ परवीन को लोगों से बहुत दुआएं मिलती हैं लेकिन उन्हें अपने खर्च के लिए अब भी पिता से पॉकेट मनी लेनी पड़ती है. डॉ परवीन का कहना है कि उन्होंने पैसा कमाने की जगह समाज के वंचित लोगों की सेवा को अपना लक्ष्य बनाया है.

डॉ परवीन ने अपना क्लिनिक कडप्पा के गरीब इलाके में खोला. उनके मुताबिक उनके माता-पिता को जब इस फैसले के बारे में पता चला तो बहुत खुश हुए. डॉ. परवीन के क्लिनिक में लैब, छोटी फॉर्मेसी समेत तमाम सुविधाएं हैं. अगर किसी मरीज को तत्काल भर्ती करने की जरूरत है उनके क्लिनिक में कुछ बेड्स भी हैं. गंभीर मरीजों को वे अन्य मेडिकल सेंटर्स या स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स को रेफर कर देती हैं.