मणिपुर में रविवार 23 अक्टूबर की रात करीब 11.41 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. न्यूज एजेंसी के मुताबिक भूकंप मणिपुर के थौबल में महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई. भूकंप की गहराई जमीन से 40 किमी नीचे थी. फिलहाल किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
Manipur | An earthquake of magnitude 3.3 occurred in Thoubal, Manipur at around 11.41pm on Oct 23. The depth of the earthquake was 40 km below the ground: National Center for Seismology pic.twitter.com/Q2mFpYWa3y
— ANI (@ANI) October 23, 2022
बता दें कि इससे पहले 20 अक्टूबर को गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र सूरत से 61 किमी दूर था. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह करीब 10:26 बजे महसूस किए गए थे.
पिछले 1 महीने में 35 बार आया भूकंप
भारत में 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच 35 बार भूकंप आया. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 7 बार, लद्दाख में 4 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. महाराष्ट्र में आए भूकंप की तीव्रता 1.7 से 2.6 तक रही. अरुणाचल प्रदेश में 2, असम में 3, गुजरात मे 2, हिमाचल में 2, जम्मू कश्मीर में 3, मणिपुर में 3, मेघालय में 1, पंजाब में 1, राजस्थान में 1, उत्तराखंड में 1 और अंडमान में 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.