scorecardresearch
 

बम रिसीव करते वक्त अमृतसर में धमाका... क्या खालिस्तानी आतंकियों के बम रखने का अड्डा था वहां?

अमृतसर के डीआईजी सतिंदर सिंह का कहना है कि इस हमले में में जो शख्स जख्मी हुआ था, उसकी मौत हो गई है. ब्लास्ट से संबंधित जितने भी मामले थे, उनमें सामने आया है कि जो कोई ब्लास्ट वाली चीज होती थी या कोई ग्रेनेड होता था.

Advertisement
X
अमृतसर धमाके में आतंकी की मौत
अमृतसर धमाके में आतंकी की मौत

पंजाब के अमृतसर में हुए धमाके में घायल शख्स की मौत हो गई है. यह शख्स आतंकी संगठन बब्बर खालसा का सदस्य बताया जा रहा है. इस धमाके को लेकर बड़ा खुलासा भी हुआ है.

यह ब्लास्ट अमृतसर के कंबो पुलिस थाने के नौशेरा गांव के आसपास हुआ. इस ब्लास्ट में आतंकी के हाथ क्षत-विक्षत हो गया था. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया. इस घटना के वीडियो में मौके से धुआं उठते भी देखा जा सकता है.

अमृतसर के डीआईजी सतिंदर सिंह का कहना है कि इस हमले में में जो शख्स जख्मी हुआ था, उसकी मौत हो गई है. ब्लास्ट से संबंधित जितने भी मामले थे, उनमें सामने आया है कि जो कोई ब्लास्ट वाली चीज होती थी या कोई ग्रेनेड होता था. इस जगह पर रखकर उसकी तस्वीर भेज देते थे और संगठन के दूसरे सदस्य को मैसेज देते थे कि यहां से उसे कलेक्ट करना है. 

उन्होंने बताया कि निशानी के तौर पर खंबा बताया जाता था. यह शख्स उसी विस्फोटक को यहां लेने आया था और ब्लास्ट हो गया. जब इस विस्फोटक इस शख्स के हाथ में था, तब इसमें ब्लास्ट हो गया. इस शख्स का संबंध आतंकी संगठन से है. हमारी एफएसएल टीम मौके पर है. क्या यह आईईडी था या ग्रेनेड था. इसका पता लगाया जा रहा है. ऐसे से सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या जिस जगह यह ब्लास्ट हुआ, वह  खालिस्तानी आतंकियों के बम रखने का अड्डा था?

Advertisement

क्या है मामला?

पंजाब के अमृतसर बायपास पर आज सुबह तेज धमाका हुआ था. इस धमाके में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो चुका था. कहा जा रहा था कि यह व्यक्ति बम रखने आया था कि तभी बम उसके हाथ में ही फट गया.

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement