scorecardresearch
 

पत्नी से पूछताछ, पंजाब से राजस्थान तक छापेमारी, बॉर्डर पर चौकसी...अमृतपाल मामले में अब तक क्या क्या एक्शन हुआ?

अमृतपाल ने फरवरी में अपने समर्थकों के साथ अजनाला में थाने पर हमला बोला था. इसके बाद से पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए योजना बना रही थी. 18 मार्च को पुलिस ने  अमृतपाल को पकड़ने के लिए सात जिलों की पुलिस टीम बनाई थी. पचास से ज्यादा पुलिस गाड़ियां उसके पीछे थी. पुलिस ने नाका भी लगाया, उसे रोकने की कोशिश भी की, उसे दौड़ाया भी, उसका पीछा भी किया. उसके बावजूद अमृतपाल भागने में कामयाब रहा.

Advertisement
X
अमृतपाल सिंह (फाइल फोटो)
अमृतपाल सिंह (फाइल फोटो)

भगोड़े खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है. पंजाब पुलिस बुधवार को अमृतपाल के जल्लूपुरखेड़ा स्थित घर पर पहुंची. पुलिस ने विदेशी फंडिंग के मामले में अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर से पूछताछ की. उधर, सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि अमृतपाल बॉर्डर के रास्ते विदेश भाग सकता है, ऐसे में बॉर्डर पर नेपाल और पाकिस्तान बॉर्डर पर SSB और BSF को अलर्ट पर रखा गया है. राजस्थान से उत्तराखंड तक छापेमारी की जा रही है. अब तक अमृतपाल के 154 समर्थक और साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उसके चाचा समेत कुछ लोगों को असम के डिब्रूगढ़ की जेल में भी रखा गया है. आईए जानते हैं कि अमृतपाल मामले में अब तक क्या क्या एक्शन हुआ...

- पत्नी से पूछताछ

पंजाब पुलिस बुधवार को अमृतपाल के जल्लूपुरखेड़ा स्थित घर पर पहुंची. यहां पुलिस के दो डीएसपी स्तर के अधिकारी अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर से पूछताछ करने पहुंचे. अमृतपाल की मां और परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है. 

यह भी देखें: कौन है अमृतपाल सिंह? कहां से आया खालिस्तान का आइडिया?

- राजस्थान में छापेमारी, 7 लोगों से पूछताछ

उधर, राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी पुलिस ने 7 लोगों से पूछताछ की है. ये सभी चुंडावर के रहने वाले हैं. इनपुट के आधार पर श्रीगंगानगर एसपी ने टीम का गठन किया है. ये टीम श्रीगंगानगर में बॉर्डर से लगे अलग अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, खालिस्तानी समर्थक के लकी खोखर ने श्रीगंगानगर के कई हिस्सों में अपना वैचारिक नेटवर्क फैला रखा है. 

Advertisement

पंजाब पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया. इतना ही नहीं राज्य के सभी एयरपोर्ट को अलर्ट भेजा गया है. उस पर NSA लगाया गया है. अब तक उसके 154 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अमृतपाल की कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं. पुलिस को शक है कि अमृतपाल पंजाब में ही कहीं छिपा है. इतना ही नहीं अमृतपाल को लॉजिस्टिक्स मदद देने वाले दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. 

यह भी पढ़ें: 'वारिस' नहीं 'दुश्मन' पंजाब दा... पढ़ें अमृतपाल और खालिस्तानियों के नापाक मंसूबों का कच्चा चिट्ठा

NIA को सौंपी लिस्ट

अमृतपाल सिंह और उसके गैंग पर नकेल कसने की पूरी तैयारी है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के समर्थकों और साथ रहने वालों की लिस्ट तैयार की है. सूत्रों की मानें तो वो लिस्ट NIA को सौंप दी गई है.

अमृतपाल जिस बाइक से भागा, बरामद

अमृतपाल जिस प्लेटिना बाइक से भाग रहा था, वो बाइक पुलिस ने जालंधर से करीब 45 किलोमीटर दूर दारापुर इलाके से बरामद की है. दरअसल, जब पुलिस उसका पीछा कर रही थी, तब वह अपनी कार छोड़कर बाइक से फरार हुआ था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. अमृतपाल जिनकी बाइक का इस्तेमाल किया था, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

 गुरुद्वारे में कपड़े बदले, बंदूक के दम पर खाना छीना

बताया जा रहा है कि बाइक से फरार होने से पहले जालंधर से 59 किलोमीटर दूर स्थित गुरुद्वारे के जिस ग्रंथी के फोन से अमृतपाल ने अपने सहयोगी से बात की थी, उससे भी पूछताछ की जा रही है. अमृतपाल इस गुरुद्वारे में 18 मार्च को ब्रेजा कार से पहुंचा था. यहां वह करीब 1 घंटे रुका. अमृतपाल ने अपनी सिख पगड़ी उतारी. इसके बाद ग्रंथी के बेटे की शर्ट, पेंट पहनी और गुलाबी पगड़ी बांधी.

पुलिस इस कार को बरामद कर चुकी है. ग्रंथी ने पुलिस को बताया कि अमृतपाल और उसके साथियों ने बंदूक की नोक पर उसे धमकाया भी था. इसके बाद उसने फोन लेकर अपने साथी को फोन किया और बाइक से फरार हो गया. अमृतपाल ने ये फोन काल हरियाणा के रेवाड़ी में रहने वाले एक शख्स को की थी. उसने अपने समर्थक को दो बाइक लाने के लिए कहा था. 

पुलिस की प्लानिंग के बावजूद भागने में सफल रहा अमृतपाल

दरअसल, अमृतपाल ने फरवरी में अपने समर्थकों के साथ अजनाला में थाने पर हमला बोला था. इसके बाद से पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए योजना बना रही थी. 18 मार्च को पुलिस ने  अमृतपाल को पकड़ने के लिए सात जिलों की पुलिस टीम बनाई थी. पचास से ज्यादा पुलिस गाड़ियां उसके पीछे थी. पुलिस ने नाका भी लगाया, उसे रोकने की कोशिश भी की, उसे दौड़ाया भी, उसका पीछा भी किया. उसके बावजूद अमृतपाल भागने में कामयाब रहा.
 

Advertisement

कैसे फरार हुआ अमृतपाल?

जालंधर पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह ने हलफनामे में बताया है कि 18 मार्च को अमृतसर ग्रामीण जिले के तहत आने वाले खिलचियन पर पुलिस नाका लगाया गया था. पुलिस के मुताबिक अमृतपाल अपने साथियों के साथ मर्सिडीज कार से आ रहा था. इस दौरान उसके साथ तीन गाड़ियों का काफिला था. खिलचियन पोस्ट पर लगाए गए नाके पर अमृतपाल के काफिले को रुकने के लिए कहा गया लेकिन उसका काफिला पुलिस नाका तोड़कर फरार हो गया.


आजतक की टीम ने सबसे पहले बताया था कि शनिवार दोपहर 11.27 मिननट पर अमृतपाल को उसकी मर्सिडीज में भागता देखा गया. इसके आठ मिनट के भीतर ही अमृतपाल मर्सिडीज छोड़कर ब्रेजा कार में सवार हुआ. इसके 21 मिनट बाद दोपहर 11. 56 मिनट पर अमृतपाल एक बाइक पर नजर आया. दावा है कि बाइक से भागने के दौरान दस से बारह किलोमीटर की दूरी पर फिर से अमृतपाल को एक बुलेट पर बैठकर फरार होता देखा गया.

 

 

Advertisement
Advertisement