scorecardresearch
 

Amrit Udyan: 2 फरवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, ऐसे फ्री में मिलेगी एंट्री

हर बार जब अमृत उद्यान को आम लोगों के लिए खोला जाता है तो यह किसी थीम पर आधारित होता है. इस बार आकर्षण का केंद्र ट्यूलिप से सजा थीम गार्डन रहने वाले है. सबसे खास बात यह है कि थीम गार्डन के साथ अमृत उद्यान और सिग्नेचर उद्यान भी इस बार की थीम है.

Advertisement
X
अमृत भवन आम लोगों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा
अमृत भवन आम लोगों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा

राष्ट्रपति भवन का भव्य अमृत उद्यान 2 फरवरी से लोगों के लिए खुलने वाला है. ये यह 31 मार्च तक खुला रहेगा. अमृत उद्यान किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है. कारण, यहां पर आपको अलग-अलग किस्म के फूल देखने को मिल जाएंगे. हर बार जब अमृत उद्यान को आम लोगों के लिए खोला जाता है तो यह किसी थीम पर आधारित होता है. इस बार आकर्षण का केंद्र ट्यूलिप से सजा थीम गार्डन रहने वाले है. सबसे खास बात यह है कि थीम गार्डन के साथ अमृत उद्यान और सिग्नेचर उद्यान भी इस बार की थीम है.

इस बार ट्यूलिप को इस तरह से लगाया गया है कि सुबह सूरज की पहली किरण पड़ने से लेकर जब शाम ढलेगी, तब तक ट्यूलिप खिलने का सिलसिला जारी रहेगा. आप किसी भी वक्त चले जाइए, खिले हुए ट्यूलिप आपको देखने को मिलेंगे. अमृत उद्यान आने के लिए अभी तक 50 हजार से अधिक लोग बुकिंग करा चुके हैं.

बता दें कि अमृत उद्यान का इतिहास जितना पुराना है, उतनी ही पुरानी उसकी चर्चा है. इसे पहले मुगल गार्डन कहा जाता था, लेकिन इसका नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया. इसके लिए एक कहानी ये भी है कि लुटियंस जोन का निर्माण करने वाले सर लुटियंस की पत्नी ने जब पहली बार इस उद्यान को देखा था तो वह इसे धरती का स्वर्ग खाने से खुद को रोक नहीं पाईं. यही वजह है कि 15 एकड़ में फैले अमृत उद्यान को राष्ट्रपति भवन की आत्मा भी कहा जाता है. 

Advertisement

225 साल पुराना शीशम भी है आकर्षण का केंद्र

अमृत उद्यान में एक शीशम का एक पेड़ भी है जो 225 साल पुराना है. वह भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लॉन्ग गार्डन से अमृत उद्यान की शुरुआत होती है और फिर आप पहुंचाते हैं सर्कुलर गार्डन, जहां पर आपको ट्यूलिप की अलग-अलग प्रजातियां देखने को मिलेगी. लाल, पीले, कल, हरे और नीले रंग के गुलाब लोगों को काफी आकर्षित करते हैं.

ऐसे कर सकते हैं एंट्री

इस साल 2 फरवरी से लेकर 31 जनवरी तक आम लोग अमृत उद्यान जा सकेंगे. खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई भी एंट्री फीस नहीं देनी होगी यानी यह प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क होने वाली है. अगर आप भी अपने परिवार के साथ अमृत उद्यान जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ नहीं करना. बस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाना है और आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अगर आप फिजिकल मोड में भी एंट्री करना चाहे तो आप राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 पहुंचकर एंट्री ले सकते हैं.

ये है उद्यान के खुलने और बंद होने का समय

अमृत उद्यान आम लोगों के लिए सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खुलेगा. शाम 4:00 बजे के बाद इसमें आपको इंट्री नहीं मिलेगी. सोमवार को उद्यान बंद रहेगा. 1 फरवरी को देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उद्यान उत्सव 2024 का उद्घाटन करेंगी. इसके बाद आम लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा. खास बात यह होगी कि 2 महीने चलने वाले अमित उद्यान उत्सव में चार दिन विशेष तौर पर रिजर्व किए गए हैं, जिसमें से एक दिन दिव्यांगों, एक दिन डिफेंस फोर्सज और एक दिन महिलाओं और अनाथ बच्चों के लिए विशेष तौर पर रिजर्व किया गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement