scorecardresearch
 

Exclusive: अमित शाह बोले- पार्टियों से ज्यादा पब्लिक को बंगाल में सत्ता परिवर्तन की जल्दी

गृहमंत्री अमित शाह फिलहाल पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. इस दौरान अमित शाह ने आजतक के साथ खास बातचीत की. अमित शाह ने इस दौरान कहा कि बंगाल की जनता को चुनाव की जल्दी है. बंगाल की जनता को पीएम मोदी पर भरोसा है.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह (फोटो- पीटीआई)
पश्चिम बंगाल दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह
  • आजतक के साथ शाह की खास बातचीत
  • दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं गृहमंत्री अमित शाह फिलहाल पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. इस दौरान अमित शाह ने आजतक के साथ खास बातचीत की. अमित शाह ने इस दौरान कहा कि बंगाल की जनता को चुनाव की जल्दी है. बंगाल की जनता को पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा है.

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने का किया दावा, अनुच्छेद 356 पर कही ये बात

आजतक के साथ खास बातचीत में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार हुआ है. बंगाल की जनता को चुनाव की जल्दी है. साथ ही राजनीतिक पार्टियों से ज्यादा बंगाल की जनता को बंगाल में सत्ता परिवर्तन की जल्दी है. अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी. वहीं समय आने पर बंगाल चुनाव में बीजेपी का चेहरा भी सामने आ जाएगा.'

अमित शाह बोले- अमेरिका में बाइडेन या ट्रंप जो भी आए, संबंध अच्छे रखने का करेंगे प्रयास

देखें: आजतक LIVE TV

कोरोना के वक्त बंगाल में रैली के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा, 'मैंने रैली नहीं की, हॉल में बैठक की है. सड़क पर लोग आते हैं तो उसको मैं या ममता बनर्जी की सरकार भी नहीं रोक सकती है.' वहीं बिहार में जारी विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने कहा कि बिहार में हम बहुमत से सरकार बनाएंगे. अमित शाह ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार का बजट पता होता तो 10 लाख जॉब का वादा नहीं करते. जनता आरजेडी के शासन के 15 साल भूली नहीं है.

Advertisement

बीएसएफ का सहयोग नहीं करती बंगाल पुलिस, इसीलिए बढ़ रही घुसपैठ- अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह के साथ खास बातचीत

बंगाल में बीजेपी का चेहरा कौन? शाह बोले-जरूरत पड़ी तो चेहरा भी आ जाएगा

370 हटने के बाद कैसे हालात?

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने से देश के लोग खुश हैं और संतुष्ट हैं. वहां अब विकास हो रहा है. गांव तक पानी पहुंच रहा है. हर घर में बिजली पहुंच रही है. सब काम इसी समय के दौरान हुआ है. पंचायत के चुनाव करवाए हैं.

तेजस्वी पर बोले अमित शाह, बिहार का बजट पता होता तो 10 लाख जॉब का वादा नहीं करते

चीन के साथ कैसी स्थिति?

पिछले काफी वक्त से चीन के साथ सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारत की चीन के साथ मौजूदा स्थिति के सवाल पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, 'वर्तमान में चीन के साथ स्थिति बहुत अच्छी है. भारत की एक इंच की भूमि पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता है.'

 

Advertisement
Advertisement