scorecardresearch
 

Covid-19: फाइजर की वैक्सीन से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, अमेरिका में फिर भी दी गई लगाने की सलाह 

अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि अमेरिकी दवा निर्माता फाइजर इंक और जर्मन पार्टनर बायोएनटेक के अपडेटेड बाइवेलेंट कोविड-19 शॉट से बुजुर्गों में ब्रेन स्ट्रॉक का खतरा हो सकता है. हालांकि उसके बाद भी CDC ने लोगों को वैक्सीन लेते रहने की सलाह दी है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी दवा निर्माता Pfizer Inc और जर्मन कंपनी BioNTech की Covid-19 वैक्सीन से बुजुर्गों में ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है. सीएनन के मुताबिक, हालांकि CDC ने व्यस्कों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है. 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने कहा कि ये निष्कर्ष अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा किए गए विश्लेषण के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार थे. सेफ्टी मॉनिटरिंग सिस्टम ने बताया कि सीडीसी वैक्सीन डेटाबेस ने एक संभावित सुरक्षा मुद्दे को उजागर किया था, जिसमें 65 और उससे अधिक उम्र के लोगों को Pfizer/BioNTech वैक्सीन लेने के 21 दिनों बाद इस्केमिक स्ट्रोक होने की अधिक संभावना थी.  

इस्केमिक स्ट्रोक मस्तिष्क तक ब्लड ले जाने वाली धमनियों में रुकावट के कारण होता है. इसे ब्रेन इस्केमिया के नाम से भी जाना जाता है. FDA और CDC ने कहा कि अध्ययन, CDC का वैक्सीन एडवर्स इवेंट रिपोर्टिंग सिस्टम, अन्य देशों के डेटाबेस और Pfizer-BioNTech के डेटाबेस ने इस सुरक्षा मुद्दे को चिह्नित नहीं किया है क्योंकि इसके लिए अधिक जांच की आवश्यकता है. 

फाइजर ने जारी किया बयान

Advertisement

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में मौजूद डेटा से पता चलता है कि यह बहुत कम संभावना है कि वीएसडी (वैक्सीन सेफ्टी डेटालिंक) में संकेत एक ​​​​जोखिम बताता है. हमारा मानना ​​है कि इस जानकारी को जनता के साथ साझा करना महत्वपूर्ण है. Pfizer/BioNTech ने एक बयान में कहा कि उन्हें टीकाकरण के बाद 65 और उससे अधिक उम्र के लोगों में इस्केमिक स्ट्रोक की सीमित रिपोर्ट के बारे में अवगत कराया गया है. 

अमेरिका में दी गई वैक्सीनेशन की सलाह

कंपनियों ने कहा, "न तो Pfizer/BioNTech और न ही CDC या FDA ने अमेरिका और विश्व स्तर पर कई अन्य निगरानी प्रणालियों में समान निष्कर्षों को देखा है और यह निष्कर्ष निकालने के लिए कोई सबूत नहीं है कि इस्केमिक स्ट्रोक कंपनियों के COVID-19 वैक्सीन के उपयोग से जुड़ा है." न्यूज एजेंसी के मुताबिक, CDC और FDA दोनों ने सिफारिश की है कि छह महीने और उससे अधिक उम्र के सभी लोग पूरी तरह वैक्सीनेशन कराएं.  

 

Advertisement
Advertisement