scorecardresearch
 

अलास्का एयरलाइंस के विमान हादसे से लिया सबक, DGCA का निर्देश, तुरंत कराएं निरीक्षण

DGCA ने इस बाबत X पर जानकारी शेयर करते हुए कहा कि, किसी भी भारतीय एयर ऑपरेटर के पास अभी तक अपने बेड़े में बोइंग 737-9 मैक्स नहीं है. हालांकि, एहतियातन डीजीसीए ने सभी भारतीय हवाई ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि वे वर्तमान में अपने बेड़े में चल रहे सभी बोइंग 737-8 मैक्स विमानों के आपातकालीन निकास का एक बार तुरंत निरीक्षण कराएं.

Advertisement
X
अलास्का एयरलाइंस के बोइंग 737 MAX की टूटी हुई खिड़की.
अलास्का एयरलाइंस के बोइंग 737 MAX की टूटी हुई खिड़की.

अलास्का एयरलाइंस के बोइंग 737-9 मैक्स विमान से जुड़ी घटना के सामने आने के बाद डीजीसीए ने भारतीय विमानन कंपनियों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं. DGCA ने कहा है कि इस घटना के बारे में बोइंग से अभी तक कोई जानकारी या स्पष्टीकरण नहीं मिला है. DGCA ने कहा है कि, सभी भारतीय हवाई ऑपरेटरों को सभी बोइंग 737-8 मैक्स विमानों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं. 

DGCA ने इस बाबत X पर जानकारी शेयर करते हुए कहा कि, किसी भी भारतीय एयर ऑपरेटर के पास अभी तक अपने बेड़े में बोइंग 737-9 मैक्स नहीं है. हालांकि, एहतियातन डीजीसीए ने सभी भारतीय हवाई ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि वे वर्तमान में अपने बेड़े में चल रहे सभी बोइंग 737-8 मैक्स विमानों के आपातकालीन निकास का एक बार तुरंत निरीक्षण कराएं. DGCA ने यह भी कहा है कि इस घटना के बारे में बोइंग से अभी तक कोई जानकारी या स्पष्टीकरण नहीं मिला है.

बता दें कि, अमेरिका की अलास्का एयरलाइंस की एक फ्लाइट जब उड़ान भर रही थी तो इसी दौरान आसमान में उसकी खिड़की का एक हिस्सा टूटकर हवा में उड़ गया. इसके बाद यात्रियों में हडकंप मच गया है और फिर विमान की अमेरिका के ओरेगॉन में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. एयरलाइंस ने किया पोस्ट अभी यह साफ नहीं हो सका है कि इस दौरान कोई घायल हुआ है या नहीं. 

Advertisement

जिस समय यह हादसा हुआ उस समय विमान में 174 यात्री और छह चालक दल सवार थे. एयरलाइन ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं. एयरलाइन ने कहा, 'पोर्टलैंड, ओरेगॉन से ओंटारियो, कैलिफोर्निया के लिए अलास्का एयरलाइंस की उड़ान 1282 उड़ान भरने के तुरंत बाद आज शाम एक घटना घटित हुई. विमान 174 मेहमानों और 6 चालक दल के सदस्यों के साथ पोर्टलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड कर गया.'इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि प्लेन में लोग बैठे हुए हैं और खिड़की का एक हिस्सा टूटा हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement