तकनीकी खराबी, रखरखाव संबंधी समस्याएं और प्राकृतिक आपदाओं के चलते बुधवार को एअर इंडिया की तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. वहीं, इंडिगो की एक घरेलू उड़ान को उड़ान भरने से ऐन पहले रोकना पड़ा. यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है और पूरी रकम की वापसी या मुफ्त री-शेड्यूलिंग का विकल्प दिया गया है.
एअर इंडिया की ये अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हुईं रद्द
1. AI188- टोरंटो से दिल्ली: यह फ्लाइट विमान के विस्तारित रखरखाव के कारण रद्द कर दी गई. इसके चलते ऑपरेटिंग क्रू की ड्यूटी समय सीमा (Flight Duty Time Limitation – FDTL) पार हो गई. यात्री पहले से विमान में सवार थे, जिन्हें बाद में उतारना पड़ा.
2. AI996- दुबई से दिल्ली: इस उड़ान को तकनीकी खामी के कारण रद्द किया गया. यात्रियों को बोर्डिंग के बाद विमान से उतारा गया.
3. AI2145- दिल्ली से बाली: यह उड़ान रास्ते में ही वापस दिल्ली लौटा ली गई, क्योंकि बाली एयरपोर्ट के पास ज्वालामुखी विस्फोट की सूचना मिली. यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फ्लाइट को डाइवर्ट कर वापस लाया गया. सभी यात्री सुरक्षित उतार दिए गए.
एअर इंडिया ने बयान जारी कर बताया कि उनके ग्राउंड स्टाफ यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था कर रहे हैं. यात्रियों को या तो पूर्ण रिफंड दिया जा रहा है या फिर मुफ्त में अगली फ्लाइट में बुकिंग का विकल्प दिया जा रहा है.
तकनीकी जांचों से आंशिक परिचालन बाधित
एअर इंडिया ने बताया कि उसकी Boeing 787 बेड़े में लगातार कड़े तकनीकी निरीक्षण चल रहे हैं. इसके अलावा एयरस्पेस प्रतिबंध और मौसम भी उड़ानों के संचालन को प्रभावित कर रहे हैं.
डीजीसीए (DGCA) द्वारा बीते सप्ताह एअर इंडिया की सुरक्षा प्रणाली की समीक्षा की गई, जिसमें कहा गया कि कोई बड़ी सुरक्षा चूक नहीं पाई गई है. हालांकि, एयरलाइन को इंजीनियरिंग, ग्राउंड हैंडलिंग और संचालन विभागों के बीच बेहतर समन्वय और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
इंडिगो की फ्लाइट टेकऑफ से पहले रोकी गई
इंडिगो की फ्लाइट 6E 6101 जो भुवनेश्वर से कोलकाता जा रही थी, उसे टेकऑफ से ठीक पहले रोक दिया गया. सूत्रों के अनुसार, पायलट ने ATC को तकनीकी खराबी की जानकारी दी और विमान को रनवे से पार्किंग बे में वापस लाया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार दिया गया.