scorecardresearch
 

'1 सितंबर से दिल्ली-वॉशिंगटन के बीच नहीं चलेगी कोई फ्लाइट', एअर इंडिया ने किया ऐलान

एअर इंडिया ने सोमवार को ऐलान किया कि वह 1 सितंबर 2025 से दिल्ली-वॉशिंगटन डी.सी. के बीच सीधी उड़ान सेवा बंद कर देगी. कंपनी ने कहा कि यह फैसला कई वजहों से लिया गया है, ताकि उसकी बाकी उड़ानें बिना किसी दिक्कत और समय पर चलती रहें.

Advertisement
X
एअर इंडिया ने 1 सितंबर से वॉशिंगटन डी.सी. के लिए सभी उड़ानें बंद करने का ऐलान किया है. (File Photo: ITG)
एअर इंडिया ने 1 सितंबर से वॉशिंगटन डी.सी. के लिए सभी उड़ानें बंद करने का ऐलान किया है. (File Photo: ITG)

एअर इंडिया ने सोमवार को ऐलान किया कि वह 1 सितंबर 2025 से दिल्ली-वॉशिंगटन डी.सी. के बीच सीधी उड़ान सेवा बंद कर देगी. कंपनी ने कहा कि यह फैसला कई वजहों से लिया गया है, ताकि उसकी बाकी उड़ानें बिना किसी दिक्कत और समय पर चलती रहें.

यात्रियों को मिलेगा रिफंड या रीबुकिंग का ऑप्शन

एयरलाइन के मुताबिक, इस निलंबन का मुख्य कारण विमान बेड़े में होने वाली कमी है. एअर इंडिया ने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों का बड़े पैमाने पर रीट्रोफिट (आधुनिकीकरण) प्रोग्राम शुरू किया है, जो 2026 के अंत तक जारी रहेगा. इस प्रक्रिया के दौरान एक समय में कई विमान सेवा से बाहर रहेंगे. साथ ही, पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के लगातार बंद रहने से लंबी दूरी की उड़ानों का रूट बढ़ जाता है और संचालन जटिल हो जाता है.

कंपनी ने बताया कि 1 सितंबर 2025 के बाद वॉशिंगटन डी.सी. के लिए बुकिंग कराने वाले यात्रियों से संपर्क कर उन्हें वैकल्पिक यात्रा विकल्प दिए जाएंगे- जिसमें अन्य उड़ानों पर रीबुकिंग या पूरा रिफंड शामिल है.

वन स्टॉप फ्लाइट लेकर जा सकेंगे वॉशिंगटन

Advertisement

हालांकि, यात्री अब भी एअर इंडिया के इंटरलाइन पार्टनर्स- अलास्का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस- के जरिए न्यूयॉर्क (जेएफके), नेवार्क (ईडब्ल्यूआर), शिकागो और सैन फ्रांसिस्को से एक स्टॉप उड़ान लेकर वॉशिंगटन डी.सी. जा सकेंगे, जिसमें उनका सामान अंतिम गंतव्य तक सीधे चेक-इन रहेगा.

एअर इंडिया भारत और उत्तरी अमेरिका के बीच टोरंटो और वैंकूवर सहित कुल छह गंतव्यों के लिए नॉन-स्टॉप उड़ानें जारी रखेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement