Trains Cancelled Due To Agnipath Scheme Protest: सेना में भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ योजना' को लेकर युवाओं का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है. यूपी, बिहार, हरियाणा समेत देश के कई राज्य इस वक्त 'अग्निपथ’ के खिलाफ आंदोलनकारियों का गुस्सा झेल रहे हैं.
सुबह-सुबह ही यूपी-बिहार में कई ट्रेनों को फूंक दिया गया है. युवकों ने बलिया रेलवे स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ की. अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन की वजह से अबतक 200 से ज्यादा ट्रेनें बाधित हो चुकी हैं. 35 ट्रेनें कैंसल हुई हैं. वहीं 13 को कम दूरी पर ही खत्म कर दिया गया है.
इन ट्रेनों को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर रोका गया है. वहीं दूसरी तरफ धरना प्रदर्शन के कारण फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर कुल अब तक 124 ट्रेनों को नियंत्रित किया गया है. साथ ही साथ आरपीएफ जीआरपी और स्थानीय प्रशासन की मदद से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है.
ट्रेनों के ताजा हालात की जानकारी देने के लिए पूर्व मध्य रेल के सभी डिवीजन में अलग-अलग स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर भी खोले गए हैं. यही नहीं जो यात्री अपनी यात्रा कैंसिल कराना चाहते हैं उनके टिकट को कैंसिल करने के लिए तमाम स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर भी खोले गए हैं.
देशभर से आगजनी, पत्थरबाजी और आंदोलन की हिंसक तस्वीरें सामने रही है. इसके चलते दिल्ली-यूपी-बिहार से कोलकाता तक ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
इन ट्रेनों को कम दूरी पर ही खत्म कर दिया गया है
गाड़ी संख्या 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 03487 जमालपुर-किऊल डेमू पैसेंजर स्पेशल को धनौरी में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
ये ट्रेनें भी हो सकती हैं प्रभावित