scorecardresearch
 

'न कारोबार कर पा रहे, न बच्चों की पढ़ाई हो रही', भारत में मौजूद अफगान शरणार्थियों का दिल्ली में प्रदर्शन

भारत में कई सालों से रह रहे अफगान शरणार्थियों ने सोमवार को दिल्ली के वसंत विहार स्थित UNHCR के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए.

Advertisement
X
दिल्ली के वसंत विहार स्थित UNHCR के बाहर प्रदर्शन करते अफगानी रिफ्यूजी.
दिल्ली के वसंत विहार स्थित UNHCR के बाहर प्रदर्शन करते अफगानी रिफ्यूजी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में UNHCR के बाहर विरोध प्रदर्शन
  • अफगानी शरणार्थियों ने किया प्रदर्शन
  • प्रदर्शनकारियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर 20 साल बाद फिर से तालिबान (Taliban) का शासन शुरू हो गया है. तालिबान का कब्जा होते ही लोग वहां से किसी भी कीमत पर निकलने की कोशिश में जुट गए हैं. हजारों लोगों को वहां से अब तक निकाला भी जा चुका है. इस बीच दिल्ली में रह रहे अफगान शरणार्थियों (Afghan Refugees) ने प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन दिल्ली में स्थित यूनाइटेड नेशंस हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजीस (UNHCR) के दफ्तर के बाहर किया गया.

इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए. ये वो लोग हैं जो कई सालों से भारत में रह रहे हैं और जिन्हें भारत में रहने के लिए UNHCR की ओर से रिफ्यूजी कार्ड दिया गया है. लेकिन इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस कार्ड से न तो वो भारत में कोई कारोबार कर सकते हैं और न ही उनके बच्चों का किसी स्कूल-कॉलेज में एडमिशन हो पाता है.

प्रदर्शनकारी किसी दूसरे देश में जाने का रिफ्यूजी कार्ड बनाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि UNHCR उन्हें किसी और देश का रिफ्यूजी कार्ड बनाकर दे, ताकि वो दूसरे देशों में जाकर रह सकें.

ये भी पढ़ें-- तालिबान पर अफगान लड़ाकों का प्रहार, बगलान में 300 तालिबानियों को मारा, कई कैद में

अफगानिस्तान में जल्द बन सकती है सरकार

Advertisement

तालिबानी प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद का कहना है कि नई सरकार को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है और जल्द ही अफगानिस्तान में नई सरकार का गठन कर दिया जाएगा. जारी किए गए बयान में कहा गया है कि नई सरकार को लेकर अफगान के राजनेताओं संग बातचीत जारी है. जल्द ही अब नई सरकार का ऐलान कर दिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement