scorecardresearch
 

बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र

कांग्रेस नेता ने पत्र में लिखा कि निर्वाचित विपक्षी उम्मीदवारों को कभी बंदूक की नोंक पर और कभी फर्जी मामलों में फंसाकर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल में शामिल होने के लिए मजबूर करके लोगों के जनादेश का अपमान करने का कोई कारण नहीं है. नबाग्राम में एक व्यक्ति को पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला था.

Advertisement
X
अधीर रंजन चौधरी- फाइल फोटो
अधीर रंजन चौधरी- फाइल फोटो

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. अधीर रंजन चौधरी ने पत्र में लिखा कि मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा कि हर बार पंचायत चुनाव से पहले और बाद में पश्चिम बंगाल में अभूतपूर्व हिंसा, हत्याएं और खून-खराबा होता है.

इस हिंसा के बावजूद, जहां भी कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं (पंचायत), पुलिस/राजनीतिक नेता/गुंडे उन पर हत्या और अन्य आरोप लगाकर उन्हें धमका रहे हैं और इस प्रकार खुद को टीएमसी की सदस्यता स्वीकार करके आत्मसमर्पण के माध्यम से अपनी जान बचाने के लिए मजबूर कर रहे हैं.

यदि यह अनियंत्रित होता रहा तो आने वाले दिनों में यह एक भयानक आयाम ग्रहण करेगा, जो देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के लोकतांत्रिक स्वास्थ्य पर भी असर डालेगा.

कांग्रेस नेता ने पत्र में लिखा कि निर्वाचित विपक्षी उम्मीदवारों को कभी बंदूक की नोंक पर और कभी फर्जी मामलों में फंसाकर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल में शामिल होने के लिए मजबूर करके लोगों के जनादेश का अपमान करने का कोई कारण नहीं है. नबाग्राम में एक व्यक्ति को पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला था. जब पुलिस ही हत्यारी बन जाए तो लोग सुरक्षा के लिए कहां जाएंगे?

Advertisement

अधीर रंजन चौधरी ने लिखा, क्या मैं आपसे पूछ सकता हूं मैडम, 'क्या यह पश्चिम बंगाल राज्य में चुनाव जीतने का सभ्य तरीका है,' जहां आप एक दशक से अधिक समय से माननीय मुख्यमंत्री हैं!

मैं आपसे ईमानदारी से अनुरोध करूंगा कि टीएमसी के प्रभुत्व पर एकाधिकार स्थापित करने के लिए अन्य पार्टी के उम्मीदवारों और समर्थकों को प्रताड़ित करने, आतंकित करने और मजबूर करने के लिए पुलिस और गुंडों का इस्तेमाल करने से बचें.

 

अधीर रंजन चौधरी बोले- इधर अविश्वास प्रस्ताव पड़ा है और उधर बिल पास हो रहे हैं

Advertisement
Advertisement