Adani-Hindenburg मामला पिछले एक साल से खबरों में बना हुआ है. हिंडनबर्ग एक अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म, जिसने 24 जनवरी 2023 के दिन 32 हज़ार शब्दों की एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में अडाणी समूह पर मोटे - मोटे आरोप ये लगे थे कि अडाणी ग्रुप की कंपनियों ने उसके शेयर की कीमतों को manipulate करके बढ़ाया है. Money Laundering और Accounting Fraud किया है. और ग्रुप ने मॉरीशस समेत दूसरे देशों में पैसे भेजे हैं. इस रिपोर्ट के आते ही अडाणी ग्रुप के शेयर्स से लेकर राजनीतिक गलियारों में उथल - पुथल हुई. अडाणी ग्रुप ने रिपोर्ट के दावों को नकार दिया लेकिन वो कहते हैं न कि बात निकली है तो दूर तलाक तो जाएगी ही. ये मामला भी इधर उधर से होता हुआ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. सेबी यानि Securities and Exchange Board of India इस मामले की जांच कर रहा था. और उसने अपनी जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी. मार्केट रेग्यूलेटर ने अडानी हिंडनबर्ग मामले के 24 में से 22 मामलों की जांच पूरी की थी. जिसे लेकर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आ गया. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने मामले की जांच को SEBI से लेकर SIT को देने से इनकार कर दिया. बचे हुए 2 मामलों में जांच करने के लिए SEBI को 3 महीने का वक्त और दिया. साथ ही ये भी कहा कि सेबी के रेगुलेटरी फ्रेमवर्क में दखल देने की इस अदालत की शक्ति सीमित है. सवाल ये है कि कोर्ट का ये फैसला किन observations के तहत आया, सुनिए 'दिन भर' में.
भारत में जब भी शरणार्थियों से जुड़ी बात उठती है, बातों में आता है म्यांमार का ज़िक्र. भारत और म्यांमार कुल 1,643 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं. भारत के 4 राज्य, अरुणाचल प्रदेश ,नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम, म्यांमार की सीमा से सटे हुए हैं. दोनों देशों के बीच FMR यानि फ्री मूवमेंट रिजीम का सामझौता है, जिसे अब भारत खत्म करने वाला है. इस समझौते के तहत भारत और म्यांमार सीमा के दोनों तरफ रहने वाले लोगों को बिना वीज़ा के एक दूसरे के क्षेत्र में 16 किलोमीटर तक भीतर जाने की अनुमति है. सीमा पर रहने वाले आदिवासी बिना वीज़ा के आसानी से अपने रिश्तेदारों से मिलते - जुलते हैं. लेकिन भारत की राज्य सरकारों ने अक्सर ये शिकायत की है कि इन्हीं सीमाओं से अवैध प्रवासियों की आवाजाही होती है. सितंबर 2023 में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने केंद्र सरकार से कहा था कि वो भारत-म्यांमार सीमा पर अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए फ्री मूवमेंट रिजीम को ख़त्म करे. तो इसे खत्म करने के पीछे असल कारण क्या हैं, का कारण क्या है, ये तो समझेंगे ही लेकिन पहले जानते हैं कि इस समझौते की शुरुवात कब और कौन सी परिस्थितियों में हुई थी? सुनिए 'दिन भर' में.
जब हम ट्रेवल करते हैं तो लेट होने का डर सताता रहता है. ट्रेन, बस या फ्लाइट अगर लेट हो जाए तो हमें अपना पूरा प्लान रिशेड्यूल करना पड़ता है. ऐसे में हम अगर समय पर पहुंच जाएं तो बहुत खुशी होती है. एविएशन क्षेत्र से जुड़ी एक ऐसी ही रिपोर्ट आयी है. जिसे एविएशन एनालिटिक्स फर्म 'सिरियम' ने जारी किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक देश के दो एयरपोर्ट को हैदराबाद और बेंगलुरु टॉप टेन हवाई अड्डों में रखा गया है. क्या है ये रिपोर्ट और इसे किस आधार पर तैयार किया गया है. इस रिपोर्ट के आंकड़े विस्तार से सुनिए 'दिन भर' में.
भारतीय टीम आज केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका से दूसरा टेस्ट खेल रही है. मैच में टॉस जीतकर अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करना चुना. पहली पारी में अफ्रीकन टीम केवल 55 रनों पर सिमट गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मैच में 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट झटके. टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम के खिलाफ अफ्रीकी टीम का किसी एक पारी में ये सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने नवंबर 2015 में भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर बनाया था. तब नागपुर टेस्ट में अफ्रीकी टीम 79 रनों पर ढेर हुई थी. मैच पर विस्तार से बातचीत सुनिए 'दिन भर' में.