scorecardresearch
 

आमिर खान और अनुष्का शर्मा ने भी UPSC परीक्षा में मारी बाजी, जानिए कितनी आई रैंक

संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC परीक्षा 2022 के नतीजों की घोषणा कर दी है. खास बात ये है कि इस परीक्षा में आमिर खान और अनुष्का शर्मा ने भी बाजी मारी है. अब दोनों ही आईएएस बनेंगे और देश की सेवा करेंगे. उन्होंने रिजल्ट आने के बाद बताया कि कैसे परीक्षा की तैयारी की थी.

Advertisement
X
यूपीएससी परीक्षा के नतीजे घोषित
यूपीएससी परीक्षा के नतीजे घोषित

संघ लोक सेवा आयोग ने  UPSC परीक्षा 2022 के नतीजों की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा में इस बार आमिर खान और अनुष्का शर्मा ने भी बाजी मारी है. मगर, आप चौंकिए मत... ये बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और अनुष्का शर्मा नहीं हैं.

बांदा के रहने वाले आमिर खान को UPSC की परीक्षा में सफलता मिली है. आमिर खान को जहां 154वीं रैंक मिली है, वहीं इंदौर की अनुष्का शर्मा ने 20 वीं रैंक हासिल की है.

नोट्स बनाकर पढ़ाई की, मॉक टेस्ट दिए- अनुष्का शर्मा

वहीं, बात अब अगर इंदौर की अनुष्का शर्मा की करें, तो UPSC में 20वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार का मान बढ़ा दिया है. हालांकि, अनुष्का शर्मा मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं, लेकिन उनका परिवार अब इंदौर में रहता है. 

अनुष्का ने द सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क से ग्रेजुएशन किया है. अनुष्का ने तीसरी कोशिश में यह सफलता हासिल की है. बेटी की इस कामयाबी पर माता-पिता अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. 

वहीं, रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही अनुष्का शर्मा के रिश्तेदारों के बधाई का सिलसिला जारी है. अनुष्का ने अपनी कामयाबी पर बताया की देश में 20वीं रैंक आई है. मैंने इस सफलता को लेकर काफी कड़ी मेहनत की थी. पहले और दूसरे टाइम में कुछ कमी के चलते सफल नहीं हो पाई थी, लेकिन तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिल गई. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि तीसरे प्रयास में उन्होंने पहले ही विषय और उससे संबंधित किताब तय कर ली थीं और पढ़ाई के दौरान पूरा फोकस उसी पर रखा. अनुष्का ने बताया कि नोट्स बनाकर पढ़ाई की और इस दौरान अखबार भी पढ़ती थी. उन्होंने कई मॉक टेस्ट में हिस्सा लिया जिससे उन्हें अपनी तैयारी को बेहतर बनाने में काफी मदद मिली.

बेटे की पढ़ाई के लिए पिता ने 20 साल पहले छोड़ा था गांव 

यूपी के बांदा में एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर के बेटे आमिर खान के यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद परिजनों में खुशी की लहर है. उसके पिता का सपना था कि बेटा कुछ ऐसा काम करे, जिससे पूरे परिवार का नाम रोशन हो. अब बेटे ने पिता के सपने को पूरा करके उनको बड़ा गिफ्ट दे दिया है. 

आमिर खान के पिता रफाकत हुसैन ने बेटों की पढ़ाई-लिखाई के लिए 20 साल पहले अपना गांव छोड़ दिया था. बता दें रफाकत हुसैन बांदा के एक सरकारी स्कूल में हेड मास्टर हैं. उन्हें 3 बेटे और 4 बेटियां हैं. बड़े बेटे आमिर खान ने UPSC परीक्षा में 154वीं रैंक लाकर पिता के सपने को पूरा कर दिया.

साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं आमिर 

आमिर के पिता बताते हैं कि हम एक साधारण से परिवार से हैं. 20 साल पहले बच्चों की खातिर गांव छोड़कर बांदा शहर में रहने आये थे. बेटे ने हाई स्कूल तक बांदा में रहकर पढ़ाई की, उसका सपना था कि मुझे आईएएस बनना है.

Advertisement

उसने 12वीं की परीक्षा अलीगढ से और बीटेक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से किया है. कोरोना काल मे उसकी पढ़ाई थोड़ी प्रभावित हुई. मगर, उसने तीसरे प्रयास में 154वीं रैंक लाकर परिवार का नाम रोशन कर दिया.

 

Advertisement
Advertisement