आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे - चीन विंटर ओलंपिक्स का भारत के डिप्लोमैटिक बायकॉट का असर क्या होगा? गोवा में बीजेपी के लिए राह कितनी मुश्किल और बाकी पार्टियों के लिए कैसे हालात हैं? स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर केंद्र सरकार ने क्या गाइलाइंस जारी की हैं?
आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं?
विंटर ओलंपिक्स 2022 का डिप्लोमेटिक बॉयकॉट
भारत विंटर ओलिंपिक्स 2022 की किसी भी ऑफिशियल सेरेमनी में अपने राजदूत नहीं भेजेगा। डीडी स्पोर्ट्स बिजींग में होने वाले विंटर ओलिंपिक्स का उद्घाटन और समापन समारोह का प्रसारण भी नहीं करेगा। इस डिप्लोमेटिक बॉयकाट का असर भारत-चीन के बॉर्डर कंफ्लिक्ट को लेकर चल रहे बातचीत पर कितना पड़ेगा। ये बता रही हैं इंडिया टुडे की Foreign Affairs Editor गीता मोहन
गोवा का हाल-चाल
गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग होना है। दो बार से यहां भाजपा सरकार है और पार्टी हैट्रिक लगाने को इस मर्तबा बेक़रार है। उधर, एंटी इनकम्बेंसी, करप्शन औए बीजेपी की अंदरूनी कलह का फ़ायदा उठा कर न सिर्फ कॉंग्रेस बल्कि टीएमसी, आम आदमी पार्टी, शिवसेना-एनसीपी का मोर्चा भी सियासी जमीन तलाश रहा है। लेकिन जिस तरह से टिकट डिस्ट्रीब्यूशन के बाद बदला हुआ चुनावी गणित है बीजेपी के लिए गोवा का किला बचा पाना कितना आसान होगा? बता रहे हैं इंडिया टुडे मैगज़ीन के सीनियर एडिटर किरण डी. तारे से जो महाराष्ट्र और गोवा की राजनीति को गहराई से समझते हैं।
स्कूल-कॉलेज खुलने की बारी?
देश में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं, पॉज़िटीवीटी रेट भी नीचे आ रहा है। केंद्र सरकार ने स्कूल, कॉलेज फिर से खोलने को लेकर नया गाइडलाइन्स जारी की है जिसमें केंद्र ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को ये पावर दिया है कि अगर वो स्कूल खोल सकते हैं। कल जो गाइड लाइन्स जारी हुए हैं उनमें किस तरह के बदलाव किए गए हैं और फिलहाल कोरोना की स्थिति के मुताबिक ये कदम कैसा है, बता रहे हैं epidemiologist और public health expert डॉ चंद्रकांत लहरिया।
इसके अलावा सुनिए आज के अखबार में देश दुनिया की सुर्खियां और इतिहास में आज की तारीख की अहमियत, क्या क्या हुआ था आज की तारीख में, ख़ुश्बू से