खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद खास है. भाषा विवाद के बीच महाराष्ट्र सरकार ने थ्री- लैंग्वेज पॉलिसी के अपने आदेश को वापस ले लिया है. मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है. इसी बीच कांग्रेस ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में 8 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन छूटने के आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार किए जाने के प्रस्ताव पर सहमति जताई है. वहीं, पाकिस्तान ने रविवार को सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए अफ़ग़ानिस्तान से सटे महत्वपूर्ण बॉर्डर क्रॉसिंग-गुलाम खान को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. पढ़ें सोमवार सुबह की बड़ी खबरें...
महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को थ्री-लैंग्वेज पॉलिसी से जुड़े अपने संशोधित सरकारी आदेश को वापस ले लिया है. हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में 'थोपे जाने' के आरोपों के बीच बढ़ते विरोध के चलते सरकार ने यह कदम उठाया है. CM फडणवीस ने कहा कि थ्री-लैंग्वेज पॉलिसी और उसके क्रियान्वयन पर एक समिति बनाई जाएगी, इस समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही नीति लागू की जाएगी.
मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. 30 जून से 3 जुलाई के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, 2 से 5 जुलाई के दौरान राजस्थान, 3 जुलाई तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश की संभावना है.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने राज्य में 8 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. ये पर्यवेक्षक बिहार में चुनावी गतिविधियों की निगरानी और सांगठनिक मज़बूती के काम को सुनिश्चित करेंगे. इन पर्यवेक्षकों में विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) अनूमा आचार्य, अली मेहंदी, अशोक चांदना, मनोज यादव, नदीम जावेद, शोएब खान, वीरेन्द्र यादव जैस नाम शामिल हैं.
चीन बॉर्डर के पास बढ़ी IAF की ताकत, भारत ने असम में बनाई नॉर्थ ईस्ट की पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप
चीन को ध्यान में रखकर भारत ने असम में नेशनल हाईवे-27 पर 4.5 किलोमीटर की इमरजेंसी एयर स्ट्रिप बनाई है. आगामी कुछ दिनों में भारतीय वायुसेना के ईस्टर्न एयर कमांड द्वारा इस हवाई पट्टी पर विमानों की लैंडिंग किए जाने की उम्मीद है. ये परियोजना चीन की सीमा से लगे संवेदनशील पूर्वी क्षेत्र में भारत की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को मज़बूती प्रदान करेगी.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन छूटने के आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार किए जाने के प्रस्ताव पर सहमति जताई है. रेल मंत्री ने अधिकारियों को इस प्रपोजल को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के निर्देश दिए हैं. रेलवे के इस कदम से ट्रेन टिकट की बुकिंग कराने के बाद वेटिंग लिस्ट कन्फर्म होने की जानकारी यात्रियों को काफी पहले ही मिल जाएगी.
आम आदमी पार्टी ने अपने अमृतसर (नॉर्थ) से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में 5 साल के लिए निलंबित कर दिया. कुंवर विजय प्रताप सिंह ने हाल ही में बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी के तरीक़े पर ख़ुद की ही सरकार की आलोचना की थी. कुंवर विजय प्रताप सिंह 1998 बैच के IPS अधिकारी हैं और उन्होंने 2021 में अपनी नौकरी छोड़कर AAP ज्वाइन की थी.
आत्मघाती हमले का खौफ! पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से सटे बॉर्डर को किया सील
पाकिस्तान ने रविवार को सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए अफ़ग़ानिस्तान से सटे महत्वपूर्ण बॉर्डर क्रॉसिंग- गुलाम खान को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. ये फैसला उत्तर वज़ीरिस्तान में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले और हालिया झड़पों के बाद लिया गया है. गुलाम खान क्रॉसिंग पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच व्यापार और आवाजाही के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है.
एअर इंडिया की टोक्यो-दिल्ली फ्लाइट कोलकाता डायवर्ट, केबिन में लगातार गर्म हो रहा था तापमान
एअर इंडिया की टोक्यो-दिल्ली फ्लाइट A-I357 को केबिन में लगातार गर्म तापमान के कारण 29 जून की शाम को एहतियातन कोलकाता की ओर डायवर्ट करना पड़ा. इसके बाद विमान सुरक्षित रूप से कोलकाता में लैंड हुआ. एविएशन एक्सपर्ट्स की मानें तो केबिन में एयर प्रेशर का कम होना बहुत दुर्लभ है, लेकिन कभी कभी तकनीकी ख़राबी के कारण ऐसा हो सकती है.