खबरों के नजरिए से मंगलवार का दिन खास है. आज की बड़ी खबर की बात करें तो प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि शादी की उम्र 18 से 21 साल करने के फैसले से महिलाएं खुश हैं, लेकिन शादी की उम्र 18 से 21 करने पर कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है. पीएम मोदी प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
बेटियों की शादी की उम्र बढ़ाने से किसे दिक्कत, आखिर PM मोदी का इशारा किस तरफ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि शादी की उम्र 18 से 21 साल करने के फैसले से महिलाएं खुश हैं, लेकिन शादी की उम्र 18 से 21 करने पर कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है. पीएम मोदी प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
बंगालः हल्दिया में इंडियन ऑयल के कैंपस में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 35 घायल
पश्चिम बंगाल के हल्दिया में स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कैंपस में भीषण आग लग गई है. इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अभी आग पर काबू नहीं पाया गया है.
महिला टीचर ने घोड़े के साथ की ऐसी हरकत, स्कूल ने नौकरी से निकाला
एक प्राइमरी स्कूल की टीचर को स्कूल से इसलिए निकाल दिया क्योंकि उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक घोड़े को लात मारती नजर आ रही थी. महिला टीचर को जान से मार देने की भी धमकियां मिलने लगीं, जिसके बाद वह अपना घर छोड़कर किसी अंजान जगह शिफ्ट हो गई.
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Maharashtra Board/ MSBSHSE) ने हायर सेकेंडरी एजुकेशन (HSC) और सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च से आयोजित की जाएगी.
Omicron covid cases: 19 दिन, 13 राज्य, मरीज 200 पार... भारत में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन
कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट अब डराने लगा है. दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन अब भारत में भी पैर पसारने लगा है. ये कितनी तेजी से फैल रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये मात्र 19 दिन में 13 राज्यों तक पहुंच गया है और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है. ये आंकड़ा अभी और तेजी से बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई राज्यों में अब भी कई संदिग्ध मरीज भर्ती हैं.