आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 9 नवंबर 2021 की खबरें और समाचार: भोपाल के हमीदिया अस्पताल के परिसर में स्थित कमला नेहरू अस्पताल में सोमवार रात आग लग गई. इस घटना में 4 बच्चों की मौत हो गई. टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर भी खत्म हो गया. इस टूर्नामेंट में न तो धोनी की मेंटरशिप काम आई और न ही विराट की कप्तानी. मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में प्रभाकर सैल ने एनसीबी विजिलेंस टीम को दिए बयान में कहा है कि रंगदारी के मामले में समीर वानखेड़े भी शामिल थे. वहीं, मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. छठ महापर्व का आज दूसरा दिन है और आज खरना की परंपरा निभाई जाती है.
1. भोपाल: हमीदिया अस्पताल में लगी आग, 4 बच्चों की मौत, बचाए गए 36 नवजात
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया परिसर में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया. यहां कमला नेहरू बिल्डिंग के पीडियाट्रिक विभाग में आग लग गई. इस हादसे में 4 बच्चों की झुलसने से मौत हो गई. एसएनसीयू में कुल 40 बच्चे भर्ती थे जिसमें से 36 बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे की हाईलेवल जांच के आदेश दे दिए हैं.
2. T20 WC: ना माही की मेंटरशिप चली, ना कोहली की कप्तानी...टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के सफर की कहानी
टी20 वर्ल्ड कप के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तब टीम के साथ पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को बतौर मेंटर भेजने का फैसला लिया गया. तब ऐसा माहौल बना कि मानो इस बार टीम इंडिया ये वर्ल्डकप जीत ही सकती है. शुरू से भारत के इस टूर्नामेंट के जीतने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर खत्म हो गया.
3. ड्रग्स केस: गवाह प्रभाकर सैल ने कहा- उगाही में समीर वानखेड़े भी हैं शामिल
मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल कल एनसीबी की विजिलेंट टीम के सामने पेश हुआ. बताया जा रहा है कि प्रभाकर सैल ने एनसीबी की विजिलेंस टीम को दिए बयान में जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के रंगदारी मांगने की साजिश में शामिल होने की बात कही है. प्रभाकर सैल ने ही दावा किया था कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग हुई थी.
4. पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें जारी, जानिए अपने शहर में प्रति लीटर का रेट
भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 09 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि डीजल का भाव 86.67 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका है.
5. Chhath Puja 2021: छठ पूजा में आज मनाया जाएगा खरना, जानें महत्व और पूजन विधि
छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना की पंरपरा निभाई जाएगी. खरना कार्तिक शुक्ल की पंचमी को मनाया जाता है. खरना का मतलब होता है शुद्धिकरण. इसे लोहंडा भी कहा जाता है. खरना के दिन छठ पूजा का विशेष प्रसाद बनाने की परंपरा है. कहा जाता है कि जो भी व्रती छठ के नियमों का पालन करती है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.