खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया है. असम सरकार राज्य में बहुविवाह को रोकेगी. बिहार में जातीय जनगणना को लेकर नीतीश सरकार को मंगलवार को पटना हाई कोर्ट से दूसरा झटका मिला है. मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में विदेश से लाए गए एक और चीते की मौत हो गई है. माफिया डॉन अतीक अहमद के बाद अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नया ठिकाना गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल हो गया है.
इमरान खान की गिरफ्तारी पर आगबबूला हुए जज, कहा- ये मुझ पर और अदालत पर हमला
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्लामाबाद पुलिस ने कहा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी अल-कादिर ट्रस्ट मामले में हुई है. खान अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने पहुंचे थे और तभी उनकी गिरफ्तारी हुई. हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख (IG) और गृह सचिव को 15 मिनट के भीतर तलब किया.
असम में बहुविवाह पर लगेगी रोक, कानून बनाकर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में CM हिमंत बिस्वा सरमा
असम सरकार राज्य में बहुविवाह को रोकेगी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वह एक राज्य अधिनियम के तहत बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं. असम सरकार ने यह जांच करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति बनाने का फैसला किया है कि राज्य सरकार के पास क्षेत्र में बहुविवाह पर रोक लगाने का अधिकार है या नहीं.
जातीय जनगणना पर नीतीश सरकार को फिर मिला झटका, HC ने जल्द सुनवाई की याचिका खारिज की
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर नीतीश सरकार को मंगलवार को पटना हाई कोर्ट से दूसरा झटका मिला है. हाई कोर्ट ने 4 मई को जातीय जनगणना पर रोक लगा दी थी. उसने इस मामले में अगली सुनवाई 3 जुलाई को तय की थी लेकिन राज्य सरकार चाहती थी कि जातीय जनगणना पर लगे अंतरिम आदेश पर जल्द सुनवाई हो.
Gujarat: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का अब नया ठिकाना होगी साबरमती जेल
माफिया डॉन अतीक अहमद के बाद अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नया ठिकाना गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल हो गया है. 14 दिनों की रिमांड खत्म होने के बाद लॉरेंस को 199 करोड़ रुपये की ड्रग्स के मामले में नलिया कोर्ट में पेश किया गया था. वहां से उसे साबरमती सेंट्रल जेल भेजने का आदेश हुआ.
कूनो नेशनल पार्क में बीमारी से नहीं इस बार लड़ाई से तीसरे चीते की मौत
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में विदेश से लाए गए एक और चीते की मौत हो गई है. मादा चीता दक्षा ने दम तोड़ दिया. हालांकि उसकी मौत का कारण बीमारी नहीं बल्कि अन्य चीतों से लड़ाई है.