scorecardresearch
 

Gujarat: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का अब नया ठिकाना होगी साबरमती जेल

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नया ठिकाना गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल हो गया है. गुजरात एटीएस ने सात माह पहले कच्छ की पूर्वी समुद्री सीमा से 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी थी. इस दौरान एटीएस को कुछ सबूत मिले थे, जिससे यह पता चला था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब की जेल में रहते हुए पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाता है.

Advertisement
X
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

माफिया डॉन अतीक अहमद के बाद अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नया ठिकाना गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल हो गया है. 14 दिनों की रिमांड खत्म होने के बाद लॉरेंस को 199 करोड़ रुपये की ड्रग्स के मामले में नलिया कोर्ट में पेश किया गया था. वहां से उसे साबरमती सेंट्रल जेल भेजने का आदेश हुआ.  

गुजरात एटीएस ने सात माह पहले कच्छ की पूर्वी समुद्री सीमा से 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी थी. इस दौरान एटीएस को कुछ सबूत मिले थे, जिससे यह पता चला था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब की जेल में रहते हुए पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाता है.

बिश्नोई को साबरमती सेंट्रल जेल भेजा गया

भारत में ड्रग्स लाने के आरोप में बिश्नोई की पटियाला कोर्ट से कस्टडी ली गई थी. एटीएस ने नलिया की स्पेशल कोर्ट से बिश्नोई की ज्यादा दिन की रिमांड मांगी थी, जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया था. इसके बाद बिश्नोई को हाई सिक्योरिटी साबरमती जेल भेजने का आदेश दिया.  

साबरमती वही जेल है, जहां कुछ समय पहले माफिया अतीक अहमद को रखा गया था. अतीक इसी जेल से मोबाइल फोन के जरिए अपना क्राइम सिंडिकेट चला रहा था. ऐसे में लॉरेन्स जैसे शातिर अपराधी पर पुलिस प्रशासन को सख्त नजर रखनी होगी.

Advertisement

जेल से अपना क्राइम नेटवर्क चला रहा है लॉरेंस 

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई एक खतरनाक गैंगस्टर है. उसका नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सामने आया था. इसके अलावा बिश्नोई ने एक्टर सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी है. वह काफी समय से जेल में है और वहीं से अपना क्राइम नेटवर्क चला रहा है. वह विदेशों में बैठे अपने गुर्गों के जरिए अपना काम करवाता है. 

Advertisement
Advertisement