scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 9 जून 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 9 जून, 2025 की खबरें और समाचार: राजा रघुवंशी हत्याकांड में 17 दिन बाद बड़ा खुलासा हुआ है. यूपी के गाजीपुर पुलिस ने सोनम को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि पति की हत्या में कथित तौर पर सोनम शामिल है. सेंट्रल रेलवे का कहना है कि कुछ यात्री CSMT की ओर यात्रा कर रहे थे कि तभी वह ठाणे के मुंबई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर गए. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है.  

Advertisement
X
राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी पत्नि सोनम.
राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी पत्नि सोनम.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में 17 दिन बाद बड़ा खुलासा हुआ है. सोनम को यूपी के गाजीपुर से पुलिस ने हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक सोनम का पहले से किसी और युवक से अफेयर था और उसी के चलते पति राजा की हत्या की साजिश रची गई. सेंट्रल रेलवे का कहना है कि कुछ यात्री CSMT की ओर यात्रा कर रहे थे कि तभी वह ठाणे के मुंबई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर गए. मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली सोनम रघुवंशी की पति राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या के बाद से तलाश जारी थी. यूपी की गाजीपुर पुलिस ने नंदगंज थाना इलाके में एक ढाबे पर बरामद किया है. इंडियन एयरफोर्स और DRDO मिलकर जल्द ही भारत की नई मिसाइल का परीक्षण करने वाले हैं. इस मिसाइल का नाम गांडीव हैं. वहीं, इजरायली सेना ने गाजा की ओर बढ़ रहे क्लाइमेट एक्टिविस्ट और अन्य 11 मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के जहाज को बीच रास्ते में ही रोककर उसे कब्जे में ले लिया है. ग्रेटा सहित जहाज में सवार सभी लोगों को इजरायली सेना ने डिटेन कर लिया है और उन्हें इजरायल ले जाया गया है. पढ़ें सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. बेवफा निकली इंदौर वाली सोनम... शिलांग में हनीमून पर पति की हत्या, 17 दिन बाद घर वालों को खुद फोन पर सुनाई कहानी

राजा रघुवंशी हत्याकांड में 17 दिन बाद बड़ा खुलासा हुआ है. सोनम को यूपी के गाजीपुर से पुलिस ने हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक सोनम का पहले से किसी और युवक से अफेयर था और उसी के चलते पति राजा की हत्या की साजिश रची गई. राजा को प्रेमजाल में फंसाकर शिलांग ले जाया गया, जहां उसे सुनियोजित तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया.

2. मुंबई से लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर 5 यात्रियों की मौत

सेंट्रल रेलवे का कहना है कि कुछ यात्री CSMT की ओर यात्रा कर रहे थे कि तभी वह ठाणे के मुंबई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर गए. यात्रियों के गिरने की वजह अत्यधिक भीड़ बताई जा रही है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया. मामले की जांच की जा रही है. इस घटना से स्थानीय सेवाएं प्रभावित हुई हैं.

Advertisement

3. 'सोनम रात करीब 1 बजे वह दुकान पर आई थी और रोते हुए बोली कि घर पर कॉल करना है', गाजीपुर में ढाबा पर काम करने वाले साहिल की जुबानी

मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली सोनम रघुवंशी की पति राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या के बाद से तलाश जारी थी. यूपी की गाजीपुर पुलिस ने नंदगंज थाना इलाके में एक ढाबे पर बरामद किया है. सोनम को रविवार देर रात से सोमवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच गाजीपुर के काशी ढाबे पर पाया गया, जिसके बाद उसे सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है. यह सेंटर महर्षि विश्वामित्र ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल परिसर में स्थित महिला पुलिस चौकी के अंतर्गत आता है, जहां पुरुषों का प्रवेश वर्जित है.

4. PAK के विमानों की मौत... भारत की नई मिसाइल गांडीव लाइव फायर के लिए रेडी, परीक्षण जल्द

इंडियन एयरफोर्स और DRDO मिलकर जल्द ही भारत की नई मिसाइल का परीक्षण करने वाले हैं. इस मिसाइल का नाम गांडीव हैं. असल में यह Astra Mk-III मिसाइल है. ये एक बियोंड-विजुअल-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (BVRAAM) है, जो सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (SFDR) इंजन से चलती हैं. इसकी रेंज 300-350 KM है. गांडीव भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए हवाई युद्ध को सुपीरियर करने वाला है.

Advertisement

5. 'हमें किडनैप कर लिया गया है...', इजरायली ऑपरेशन के बाद सामने आया ग्रेटा थनबर्ग का पहला वीडियो

इजरायली सेना ने गाजा की ओर बढ़ रहे क्लाइमेट एक्टिविस्ट और अन्य 11 मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के जहाज को बीच रास्ते में ही रोककर उसे कब्जे में ले लिया है. ग्रेटा सहित जहाज में सवार सभी लोगों को इजरायली सेना ने डिटेन कर लिया है और उन्हें इजरायल ले जाया गया है. गाजा पहुंचने के लिए इटली के सिसली से एक जून को रवाना हुए इस जहाज का नाम The Madleen है, जो मानवाधिकार संगठन Freedom Flotilla Coalition (FFC) से जुड़ा हुआ है. लेकिन सोमवार सुबह इजरायल की 5 स्पीड बोट्स ने जहाज को घेर लिया.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement