आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 8 अक्टूबर, 2025 की खबरें और समाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवी मुंबई एयरपोर्ट और मेट्रो लाइन थ्री फेज 2B का उद्घाटन करेंगे. वहीं, ब्रिटिश PM किएर स्टार्मर भारत यात्रा पर मुंबई पहुंच गए हैं. इन खबरों के अलावा, IMF की पूर्व चीफ इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ ने डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी की आलोचना की. पढ़ें बुधवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
एयरपोर्ट, मेट्रो लाइन और मुंबई वन ऐप… महाराष्ट्र को आज ये सौगात देगें PM मोदी
PM मोदी बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मुंबई मेट्रो लाइन-3 के फेज 2B का उद्घाटन करेंगे. ये दोनों प्रोजेक्ट मुंबई में सफर को आसान और तेज बनाने के लिए अहम कदम हैं. इसके साथ ही पीएम 'मुंबई वन' मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेंगे.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर दो दिवसीय भारत यात्रा पर बुधवार को मुंबई पहुंच गए हैं. इस दो दिवसीय यात्रा में भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार, निवेश, और प्रौद्योगिकी संबंधों समेत द्विपक्षीय साझेदारी के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी.
उल्टा पड़ा ट्रंप का दांव... टैरिफ खुद अमेरिका पर भारी, एक्सपर्ट ने कहा- US की जनता भुगत रही खामियाजा
Donald Trump के टैरिफ का असर दूसरे देशों के साथ ही खुद अमेरिकी अर्थव्यस्था पर भी दिखाई दे रहा है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की पूर्व चीफ इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ ने इसे US Economy के लिए निगेटिव बताया है.
पूर्व PM देवेगौड़ा अस्पताल में भर्ती, इंफेक्शन की शिकायत, विशेषज्ञों की टीम कर रही निगरानी
देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा को संक्रमण की शिकायत के बाद मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, उन्हें संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती किया गया है और उनकी हालत इस समय स्थिर है.
केरल में स्रेशन फार्मास्युटिकल्स की सभी दवाओं की बिक्री पर रोक, तमिलनाडु ड्रग्स कंट्रोलर लाइसेंस करेगा रद्द
केरल सरकार ने स्रेशन फ़ार्मास्युटिकल्स की सभी दवाओं की बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी है. यह कदम तमिलनाडु ड्रग्स कंट्रोलर द्वारा कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उठाया गया.
'कांतारा चैप्टर 1' देख इंप्रेस हुए केएल राहुल, CM रेखा गुप्ता ने की ऋषभ शेट्टी से मुलाकात
केएल राहुल ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ देखकर फिल्म की जमकर तारीफ़ की है. कर्नाटक के मंगलुरु से ताल्लुक रखने वाले केएल राहुल पहले भी इस फिल्म के बड़े फ़ैन रह चुके हैं. सोशल मीडिया पर केएल राहुल ने लिखा कि ऋषभ शेट्टी ने एक बार फिर जादू रचा है.
हिमाचल के बिलासपुर में लैंडस्लाइड का कहर, पहाड़ से बस पर गिरा मलबा, अब तक 15 शव बरामद
हिमाचल के बिलासपुर में मंगलवार देर रात बल्लू ब्रिज के पास लैंडस्लाइड में एक बस मलबे के नीचे दब गई. हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए हैं.
6G से लेकर सैटेलाइट कम्युनिकेशन तक, इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आगाज, पीएम मोदी करेंगे इनॉग्रेशन
इंडिया मोबाइल कांग्रेस का 9वां एडिशन शुरू हो रहा है. पीएम मोदी इस इवेंट का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम 8 से 11 अक्टूबर तक दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा.
अब कन्फर्म ट्रेन टिकट की यात्रा तिथि बदलने के लिए टिकट रद्द करने की जरूरतरेलवे ने दी खुशखबरी!
अब कन्फर्म ट्रेन टिकट की यात्रा तिथि बदलने के लिए टिकट रद्द करने की जरूरत नहीं होगी. जनवरी 2026 से यह नया ऑनलाइन सिस्टम लागू होगा. इससे रेल यात्रियों को कैंसिलेशन चार्ज की परेशानी से छुटकारा मिलेगा. .
भारतीय वायुसेना का 93वां स्थापना दिवस हिंडन एयरबेस पर 8 अक्टूबर को
भारतीय वायुसेना आज 93वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मना रही है. गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर मुख्य परेड हुई. इस आयोजन में परंपरा, तकनीकी क्षमता और भविष्य की सोच का शानदार मेल दिखा.