scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 07 अप्रैल 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 07 अप्रैल, 2024 की खबरें और समाचार: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने अपने विरोधी गैंग के मेंबर की रूस में हत्या करवाने का दावा किया है. आम आदमी पार्टी आज देशभर में एक दिन का सामूहिक उपवास कर केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. आईपीएल में फिर से सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक संदीप सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने रूस में प्रतिद्वंदी गैंग से एक सदस्य की बेरहमी से हत्या करवा दी है. आईपीएल में एक बार फिर सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी की तरफ से आज सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सामूहिक उपवास के जरिए विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें

'गिरफ्तारी के बाद CM पद संभालने का अधिकार खो चुके हैं', AAP के पूर्व मंत्री संदीप कुमार ने केजरीवाल को हटाने के लिए HC में दायर की याचिका
दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, जहां एक तरफ आप जेल से सरकार चलाने का दंभ भर रही है तो दूसरी और भाजपा नैतिक आधार पर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रही है.इस सबके बीच अब आप के पूर्व विधायक संदीप कुमार ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता का कहना है कि केजरीवाल ने हिरासत में जाने के बाद से मुख्यमंत्री पद पर रहने का अधिकार खो दिया है.

Advertisement

रूस तक पहुंचा पंजाब का गैंगवार, गोल्डी बराड़ का दावा- हमने Russia में मरवाया भूप्पी गैंग का मेंबर
अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़, जिसे सरकार ने आतंकवादी घोषित किया है उसने रूस में एक शख्स की बेरहमी से हत्या करवा दी है.अपनी पोस्ट में बराड़ ने दावा किया कि कुख्यात गैंगस्टर भुप्पी राणा जो उसका धुर विरोधी भी है, उसने अपने गैंग के एक सदस्य अजय राणा को मुखबिर बनाकर गोल्डी के गैंग में एंट्री करवाई.अजय राणा नाम का शख्स गोल्डी के करीबियों के साथ घुल मिल गया और गोल्डी बराड़ समेत उसके गैंग के मेंबर्स की लोकेशन और एक्टिविटी को ट्रैक करने लगा. पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने दावा कि अजय ने उसके गैंग में एंट्री की और पुलिस को लगातार मुखबरी की जिससे उसके कई प्लान फेल हुए.

BJP को नहीं मिलेगा वॉकओवर, खजुराहो सीट पर नामांकन खारिज होने के बाद 'INDIA' ब्लॉक का नया प्लान
विपक्षी दलों INDIA ब्लॉक ने कहा है कि वह मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से एक का समर्थन करेगा. दरअसल इस सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) की मीरा यादव का नामांकन पत्र खारिज हो गया है जिसके बाद इंडिया ब्लॉक ने शनिवार को इस बात की घोषणा की गई.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य में ‘इंडिया’ के सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस ने खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ दी थी. भाजपा ने इस सीट पर अपने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (VD Sharma) को इस सीट से मैदान में उतारा है. कांग्रेस के एक नेता ने कहा, 'हम भाजपा के खिलाफ उम्मीदवारों में से एक का समर्थन करेंगे. हम भाजपा को सबक सिखाएंगे.'

Advertisement

आईपीएल सुरक्षा में फिर बड़ी चूक... विराट कोहली से मिलने मैदान पर पहुंचा फैन, VIDEO
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में एक गजब वाकया देखने को मिला, जब एक युवा फैन विराट कोहली से मिलने बीच मैदान पर आ गया. उस फैन ने आरसीबी की शर्ट पहनी हुई थी, जिसके पीछे विराट कोहली का नाम और जर्सी नंबर लिखा हुआ था. वह फैन कोहली से गले मिलते भी दिखा. हालांकि जल्द ही सिक्योरिटी पर्सन दौड़ कर मैदान पर आए और उन्होंने फैन को ग्राउंड से बाहर निकाला.

CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP नेताओं-कार्यकर्ताओं का देशव्यापी उपवास आज
दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कार्यकर्ता एक्टिव मोड में दिखाई दिए हैं. AAP लीडर्स केंद्र सरकार के खिलाफ फ्रंट फुट पर उतर आए हैं और सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ आंदोलन खड़ा कर दिया गया है. ऐसे में रविवार को पार्टी की तरफ से सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सामूहिक उपवास के जरिए विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement