तुर्की में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. अब दक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. इसका असर सीरिया तक देखा गया है, वहां भी कई इमारतें गिर गई हैं. वहीं, बिहार में अब रेल ट्रैक चोही होने का केस सामने आया है, जिसमें चोर दो KM पटरी उखाड़कर ले गए हैं. पढ़ें सोमवार सुबह की टॉप 5 खबरें...
1. तुर्की में 7.8 तीव्रता के भूकंप से तबाही, अब तक 15 की मौत, सीरिया में भी कई इमारतें गिरीं
तुर्की में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी. भूकंप से दक्षिण पूर्व तुर्की में भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. यहां कई इमारतें भूकंप के चलते गिर गईं. इतना ही नहीं अब तक 15 लोगों के मारे जाने की भी खबर है. उधर, सीरिया में भी भूकंप से कई इमारतें ढह गईं.
2. बिहार में अब रेल ट्रैक की हुई चोरी, दो KM पटरी उखाड़कर ले गए चोर
बिहार में रेल इंजन, मोबाइल टावर के बाद अब चोरों ने रेल ट्रैक को भी नहीं छोड़ा, समस्तीपुर में चोर दो किलोमीटर रेलवे पटरी चुराकर गायब हो गए. इसकी सूचना मिलते ही रेल मंडल के दफ्तर में हड़कंप मच गया. रेलवे ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है.
3. क्या भारत को कश्मीर देने वाले थे परवेज मुशर्रफ! कैसे पलट गई बात?
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का दुबई में निधन हो गया. परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के वो जनरल थे, जिन्हें करगिल घुसपैठ का आर्किटेक्ट कहा जाता है, बावजूद इसके एक समय ऐसा आया था जब मुशर्रफ की अगुवाई में ही भारत पाकिस्तान के साथ कश्मीर मसले को सुलझाने के लिए एक अहम समझौता करने वाला था. आज मुशर्रफ के निधन के बाद कूटनीति की किताब के वो पन्ने फिर से मौजूं हो उठे हैं. जहां उस डील की चर्चा है, जब भारत और पाकिस्तान कश्मीर को लेकर एक ऐतिहासिक डील करने वाले थे.
4. NASA ने इसरो को सौंपी NISAR सैटेलाइट, पूरी दुनिया को बचाएगी प्राकृतिक आपदाओं से
NASA ने ISRO को NISAR सैटेलाइट सौंप दिया है. नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी में इसरो प्रमुख डॉ. एस सोमनाथ ने इसे रिसीव किया. अब इस सैटेलाइट को भारत लाया जाएगा. यह सैटेलाइट प्राकृतिक आपदाओं की जानकारी हमें पहले देगा. इसे बनाने में करीब 10 हजार करोड़ रुपये लगे हैं. इसकी लॉन्चिंग अगले साल होगी.
5. 'कश' लगाना अब कितना महंगा हो जाएगा? जानें- सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने का क्या है फायदा
सरकार ने सिगरेट पर लगने वाली ड्यूटी को 16 फीसदी बढ़ा दिया है. इससे 10 सिगरेट वाले एक पैकेट की कीमत 5 से 10 रुपये तक बढ़ सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि सिगरेट-तंबाकू की लत को छुड़ाना मुश्किल है पर टैक्स बढ़ाकर ऐसा किया जा सकता है.