आज की अहम खबरों की बात करें तो गुजरात विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. प्रदेश के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. 2017 विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इन 93 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 39 और 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थीं. वहीं, उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इसके अलावा यूपी में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
गुजरात विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. प्रदेश के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. 2017 विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इन 93 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 39 और 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थीं.
2) तेल उत्पादक देशों का बड़ा फैसला, क्या भारत में कम होने वाला है पेट्रोल-डीजल का रेट?
इंटरनेशल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतोें में नरमी देखने को मिल रही है. इस वजह से ओपेक प्लस देशों ने कच्चे तेल के प्रोडक्शन में कटौती को जारी रखने का फैसला किया है. दूसरी तरफ G7 में शामिल देश रूस के तेल पर प्राइस कैप लगाने के लिए राजी हो चुके हैं.
3) मैनपुरी उपचुनाव Live: सपा ने BJP पर गुंडागर्दी का लगाया आरोप, आजम बोले- पुलिस बर्बरता कर रही
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इसके अलावा यूपी में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है.
4) लालू यादव की आज सिंगापुर में होगी किडनी ट्रांसप्लांट, बेटी रोहिणी आचार्य ने की लोगों से खास अपील
बेटी रोहिणी आचार्य ने पिछले दिनों ट्विटर पर बताया था कि वह पिछले कई सालों से किडनी की बीमारियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान करेंगी. रोहिणी ने ट्वीट किया था- 'मेरा मानना है कि यह सिर्फ एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पिता को देना चाहती हूं. मैं पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं.'
दिल्ली-एनसीआर की हवा बिगड़ने के कारण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) यानी ग्रैप स्टेज 3 के प्रतिबंध एक बार फिर से लागू कर दिए गए हैं. वहीं, बिहार में भी प्रदूषण से राहत नहीं हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही हवा जहरीली होती जा रही है.