scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 5 अगस्त 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: पेरिस ओलंपिक में भारत को चौथा मेडल मिल सकता है. पेरिस ओलंपिक में आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए बैंडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का मैच है. वहीं, बिहार के हाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां डीजे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिसमें 8 कांवड़ियों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
वायनाड लैंडस्लाइड (File Photo)
वायनाड लैंडस्लाइड (File Photo)

पेरिस ओलंपिक में भारत को चौथा मेडल मिल सकता है. पेरिस ओलंपिक में आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए बैंडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का मैच है. वहीं, बिहार के हाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां डीजे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिसमें 8 कांवड़ियों की मौत हो गई है. पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. भारत को मिलेगा चौथा मेडल? जानिए पेरिस ओलंपिक में आज का भारतीय शेड्यूल

खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंप‍िक में आज (5 अगस्त) भारत को चौथा मेडल मिल सकता है. यह मेडल ब्रॉन्ज रहेगा, जो बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन दिला सकते हैं. आज उनका ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला रहेगा. पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 3 मेडल जीत लिए हैं. यह तीनों ब्रॉन्ज हैं, जो शूटिंग में आए हैं.

2. बिहार के हाजीपुर में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आया डीजे, 8 कांवड़ियों की मौत

बिहार के हाजीपुर में जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे करंट लगने से आठ लोगों की मौत हो गई. इस घटना के लिए गांव वालों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और जब एसडीएम और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

Advertisement

3. Waqf Act क्या है? मोदी सरकार क्या और क्यों संशोधन ला रही है? विरोध में क्या दलीलें दी जा रही हैं

केंद्र की मोदी सरकार वक्फ अधिनियम में बड़े संशोधन करने जा रही है. इसी सत्र में संसद में संशोधन विधेयक लाने पर विचार किया जा रहा है. इससे पहले शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में वक्फ अधिनियम में 40 संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. संसद में संशोधन विधेयक पारित होने के बाद वक्फ बोर्ड की अनियंत्रित शक्तियां कम हो जाएंगी. बोर्ड किसी भी संपत्ति पर बिना सत्यापन आधिपत्य घोषित भी नहीं कर सकेगा. वक्फ एक्ट क्या है? वक्फ बोर्ड के पास कितनी जमीन है? सरकार का क्या प्लान है? विरोध में क्या दलीलें दी जा रही हैं? जानिए सारे सवालों के जवाब...

4. वायनाड लैंडस्लाइड को लेकर सबसे पहले आगाह करने वाली महिला का मिला शव, रेस्क्यू से पहले हो गई थी मौत

केरल के वायनाड में 30 जुलाई को हुए लैंडस्लाइड की सबसे पहले सूचना देने वाली महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान एक निजी हॉस्पिटल में काम करने वाली नीतू जोजो के रूप में की गई है.वायनाड के चूरलमाला के एक प्राइवेट हॉस्पिटल की स्टाफ नीतू जोजो ने सबसे पहले लैंडस्लाइड की सूचना दी थी. उन्होंने इमरजेंसी सर्विस को सबसे पहले अलर्ट कर मदद की गुहार लगाई थी.

Advertisement

5. संडे को 100 मौतों से सहम गया बांग्लादेश, एक ही थाने में मारे गए 13 पुलिसकर्मी, देश भर में कर्फ्यू

बांग्लादेश में नौकरी में आरक्षण खत्म करने और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच भड़की हिंसा में अब तक 14 पुलिसकर्मियों समेत करीब 100 लोगों की जान चली गई है. सैकड़ों लोग घायल हैं. हालात इतने खराब हैं कि पूरे देश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगाया गया है और इंटरनेट पर बैन लगाया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement