scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 4 जुलाई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 4 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चर्चित वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास हो गया है. वहीं, PM मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे.

Advertisement
X
ट्रंप का वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास. (AP Photo/Julia Demaree Nikhinson)
ट्रंप का वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास. (AP Photo/Julia Demaree Nikhinson)

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 4 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चर्चित वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास हो गया है. वहीं, PM मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे. इन खबरों के अलावा, टेलीग्राम पर चल रहे तत्काल टिकट बुकिंग रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. पढ़ें शुक्रवार सुबह की 10 बड़ी खबरें. 

अमेरिकी संसद के दोनों सदनों से पास हुआ 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल', ट्रंप बोले- लाखों परिवारों को 'डेथ टैक्स' से आजादी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चर्चित वन बिग ब्यूटीफुल बिल गुरुवार देर रात पास हो गया है जो उनके दूसरे कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धि बताई जा रही है. इस विधेयक को सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से पारित होने के बाद अब राष्ट्रपति के साइन के लिए भेजा दिया गया है. बताया जा रहा है ट्रंप इस बिल पर शाम पांच बजे करीब साइन करेंगे, जिसके बाद ये बिल कानून बन जाएगा.

दो दिवसीय दौरे पर त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे PM मोदी, पीएम कमला ने किया जोरदार स्वागत...दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

PM मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंच गए, जहां पीयार्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर त्रिनिदाद और टोबैगो की पीएम कमला प्रसाद-बिसेसर ने पीएम मोदी का ज़ोरदार स्वागत किया. इस दौरान पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. साल 1999 के बाद किसी भी भारतीय पीएम की त्रिनिदाद और टोबैगो की ये पहली आधिकारिक यात्रा है.

Advertisement

एक मिनट में तत्काल टिकट! रेलवे के नए ऐलान के बाद टेलीग्राम पर चल रहा रैकेट, बेची जा रही आधार वेरिफाइड ID

इंडिया टुडे की OSINT टीम ने टेलीग्राम और वॉट्सऐप पर एक्टिव 40 से ज़्यादा ग्रुप्स के एक नेटवर्क की पहचान की है, जो ई-टिकटिंग के बड़े ऑनलाइन ब्लैक मार्केट का एक छोटा सा हिस्सा है. यहां हज़ारों एजेंट्स एक्टिव रहते हैं और गवर्नमेंट रेगुलेशन के बावजूद इनका बिजनेस धड़ल्ले से चल रहा है. 

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को HC से झटका, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में रद्द नहीं होगी FIR

दिल्ली हाईकोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने का अनुरोध किया था. हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद जैकलीन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का खतरा और गहरा गया है. दरअसल, जैकलीन को इस मामले में सह-आरोपी बनाया गया है.

तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR की अचानक बिगड़ी तबीयत, हैदराबाद के अस्पताल में कराया गया भर्ती

तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर को तबीयत बिगड़ने के बाद हैदराबाद के एक अस्पातल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल का कहना है कि उन्हें कमज़ोरी महसूस होने के कारण भर्ती कराया गया है. शुरुआती जांच में उनके ब्लड में शुगर और सोडियम लेवल के कम होने का पता चला है, जबकि अन्य जांच सामान्य हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

Advertisement

DU में पढ़ाई बीच में छोड़ने पर भी नहीं जाएगी मेहनत बेकार, 1 साल में सर्टिफिकेट, 2 में डिप्लोमा, जानें डिटेल

NEP 2020 के अनुसार अब देशभर के कई विश्वविद्यालयों में 4 साल का स्नातक प्रोग्राम लागू है. इसी के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों को बीच में पढ़ाई छोड़ने पर भी डिग्री या सर्टिफिकेट देने का विकल्प शुरू किया है. इसे "Exit Option" कहते हैं. अगर कोई छात्र 3 साल पूरे कर लेता है, और किसी कारणवश आगे की पढ़ाई नहीं कर पाता है तो उसे 3 साल की डिग्री मिलेगी.

शुभमन गिल बने सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान... तीसरी ही इनिंग्स में तोड़ दिया विराट कोहली का महारिकॉर्ड

शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने 269 रनों की शानदारी पारी खेलकर ये उपलब्धि हासिल की. इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. कोहली ने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में नाबाद 254* रन बनाए थे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के विमान की गया में इमरजेंसी लैंडिंग, स्पेशल एयरक्राफ्ट से रवाना हुए रांची

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के विमान को गुरुवार को खराब मौसम के चलते बिहार के गया एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारा गया. गडकरी गढ़वा से रांची जा रहे थे, लेकिन रास्ते में भारी बारिश के कारण विज़िबिलिटी बेहद कम हो गई, जिस वजह से उनका विमान डायवर्ट होकर गया एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. बिहार में भारी बारिश के चलते हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है.

Advertisement

तालिबान सरकार को मिला रूस का साथ, मॉस्को ने दी मान्यता, अफगान दूतावास पर लहराया नया झंडा

रूस ने गुरुवार को अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की सरकार को औपचारिक रूप से मान्यता दे दी है. इसी के साथ रूस तालिबान शासन को आधिकारिक मान्यता देने वाला पहला देश बन गया है. काबुल में तालिबान के अधिकारियों ने रूस के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि इससे दोनों देशों के संबंध और ज़्यादा मज़बूत होंगे.

पटना में बढ़ा गंगा का जलस्तर, बाढ़ की आहट के बीच सीएम नीतीश ने लिया जायजा

बिहार में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के विभिन्न घाटों का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया और प्रशासन को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. बिहार में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement