केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का विमान गुरुवार को खराब मौसम के चलते बिहार के गया एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारा गया. गडकरी गढ़वा से रांची जा रहे थे, लेकिन रास्ते में अचानक मौसम बिगड़ने और भारी बारिश के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिस वजह से उनका विमान डायवर्ट होकर गया एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.
गया एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गडकरी के विमान के डायवर्जन की सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को 30 मिनट पहले मिल गई थी. इस जानकारी के बाद गया एयरपोर्ट के सभी अधिकारी और सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर आ गए. एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था तत्काल बढ़ा दी गई.
गया एयरपोर्ट के निदेशक बंगजीत साह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के लिए एयरपोर्ट परिसर में बने वीआईपी वेटिंग रूम में आराम की व्यवस्था की गई थी. कुछ देर रुकने के बाद रांची से एक विशेष विमान (स्पेशल एयरक्राफ्ट) मंगवाया गया, जिसके जरिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रांची के लिए रवाना हुए.
हालांकि, इस दौरान गडकरी ने कोई मीडिया बयान नहीं दिया, और गया एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी की गई एक तस्वीर में उन्हें एयरपोर्ट परिसर में देखा जा सकता है.
गौरतलब है कि मानसून के चलते इन दिनों झारखंड और बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है. केंद्रीय मंत्री की विमान लैंडिंग की अचानक सूचना मिलते ही गया एयरपोर्ट पर हलचल तेज हो गई थी.
(रिपोर्ट: पंकज कुमार)