scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 सितंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच जंग तेज होती जा रही है. कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और सबकी नजर फाइनल डे पर टिकी हुई हैं.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

इजरायल और हिज़बुल्लाह के बीच टकराव जारी है और हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह के मारे जाने के साथ ये जंग और खूनी हो चली है. MUDA घोटाला मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय ने केस दर्ज किया है. कानपुर टेस्ट में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पांचवे दिन भारत की नजर अब बांग्लादेश को जल्द समेटने पर होगी. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

ग्राउंड रिपोर्टः हिज्बुल्लाह के एक-एक मेंबर को मारने में निशाना बन रहे 100-150 नागरिक... एक दिन में 60 की मौत, 100 से ज्यादा घायल
इजरायल और हिज़बुल्लाह के बीच टकराव जारी है और हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह के मारे जाने के साथ ये जंग और खूनी हो चली है. लगातार हो रही हमलों और जवाबी कार्रवाई के बीच अगर पिस रहे हैं तो वो हैं लेबनान के नागरिक, जिनपर जंग के इस माहौल काफी बुरा असर डाला है. जहां एक तरफ लोगों में किसी तरह जिंदगी बचाने की जद्दोजहद है तो वहीं लेबनान की चिकित्सा व्यवस्था और मेडिकल ढांचा इस कदर ध्वस्त हो चला है कि वह खुद ही 'वेंटिलेटर सिचुएशन' में है.

MUDA घोटाला मामले में बढ़ीं सिद्धारमैया की मुश्किलें, ED ने CM के खिलाफ दर्ज किया केस
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हाल ही में राज्य लोकायुक्त की एफआईआर का संज्ञान लेते हुए ईडी ने मुख्यमंत्री और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दायर की है.

Advertisement

 इंद्रदेव भी नहीं रोक सकेंगे भारतीय टीम का विजयरथ... बैजबॉल गेम से बांग्लादेश को जकड़ा
भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के शुरुआती 3 दिन इंद्रदेव जमकर बरसे, जिस कारण खेल बुरी तरह प्रभावित हुआ. बारिश के कारण पहले दिन में सिर्फ 35 ओवरों का खेल हुआ था, जिसमें बांग्लादेश ने 3 विकेट गंवाकर 107 रन बनाए थे. मैच में तीसरे दिन का खेल तो गीली आउटफील्ड के कारण नहीं हो सका था. मगर चौथे दिन खेल शुरू हुआ तो भारतीय गेंदबाजों ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया. लंच ब्रेक के बाद बांग्लादेश टीम को 233 रनों पर समेट दिया.

अयोध्या रेप केस: मोईद खान के ड्राइवर राजू खान का DNA हुआ मैच, कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट
अयोध्या में नाबालिग दलित युवती के साथ रेप के आरोपी मोईद खान और उसके ड्राइवर राजू खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को सरकार ने अदालत में बताया कि पीड़िता की डीएनए रिपोर्ट ड्राइवर राजू खान के साथ मैच हो गई है. पुलिस ने मोईद खान और राजू के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.डीएनए रिपोर्ट के सामने आने के बाद भी मोईद खान की मुश्किलें कम होगी ऐसा नहीं लगता, क्योंकि नाबालिग लड़की गर्भवती थी. पीड़िता के डीएनए का मिलान राजू खान से हो गया है,लेकिन पीड़िता ने बार-बार अपने बयान और अदालत के सामने कहा है कि इस गैंगरेप में मोईद खान भी संलिप्त था. पीड़िता ने यहां तक कहा है कि गैंगरेप की तस्वीर भी मोबाइल से ली गईं.

Advertisement

कोलकाता कांड: CBI को कोर्ट की फटकार, जज ने कहा- जांच में इतनी लापरवाही नहीं होनी चाहिए!
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में गिरफ्तार एक्स प्रिंसिपल संदीप घोष और तत्कालीन ताला थाना प्रभारी अभिजीत मंडल को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान सीबीआई को कोर्ट में आलोचना का सामना करना पड़ा. कोर्ट ने कहा कि सीबीआई को जांच में इतना लापरवाह नहीं होना चाहिए. केंद्रीय जांच एजेंसी को कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक के बाद एक कारणों से फटकार लगाई गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement