कोटद्वार की सिविल कोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को उम्रकैद की सजा सुनाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान का स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर का खेल अब चलने वाला नहीं है. अगर मैं सीधे-सीधे कनपुरिया में कहूं कि दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा. भारत के चौथी तिमाही के GDP का आंकड़ा जारी हो चुका है. वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में भारत की रीयल जीडीपी ग्रोथ रेट 7.4 प्रतिशत रहा है. ऐशान्या द्विवेदी ने आजतक से बातचीत में कहा कि जैसे घर का बड़ा कोई सिर पर हाथ रख देता है, वैसा ही प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर लगा. नाइजीरिया के नाइजर राज्य में आई भीषण बाढ़ ने मार्केट टाउन को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. जिससे अब तक 88 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें.
1. 'न्याय अधूरा लग रहा...', दोषियों को उम्रकैद मिलने से नाखुश अंकिता भंडारी के परिजन, किया बड़ा ऐलान
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में कोटद्वार के सिविल कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य सहित सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई. यह मामला करीब दो साल आठ महीने तक अदालत में चला. कोर्ट ने माना कि तीनों दोषियों ने मिलकर अंकिता की हत्या की और उसके शव को छिपाने की साजिश रची. सजा सुनाए जाने के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट से बाहर लाया गया और जेल भेज दिया गया.
2. 'दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा', कनपुरिया अंदाज में पाकिस्तान पर बरसे PM मोदी, देखें वीडियो
कानपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अलग अंदाज देखने को मिला. यहां एक तरफ उन्होंने अरबों रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण/शिलान्यास किया तो दूसरी तरफ देश के दुश्मनों को कड़ी चेतावनी भी दी. प्रधानमंत्री मोदी कनपुरिया अंदाज में पाकिस्तान पर बरसे. मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि 'दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा.' साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी क्लियर किया 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है. ये नया भारत है, घर में घुसकर दुश्मन को मिट्टी में मिलाना जानता है.
3. अनुमान से बेहतर आंकड़े, चौथी तिमाही में 7.4 फीसदी रही GDP ग्रोथ रेट
भारत के चौथी तिमाही के GDP का आंकड़ा जारी हो चुका है. वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में भारत की वास्तविक जीडीपी ग्रोथ रेट बढ़कर 7.4 प्रतिशत रहा है, जो निरंतर ग्रोथ का संकेत देता है. हालांकि सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद 6.5% रहा है. यह 4 साल का निचला स्तर है. जनवरी मार्च यानी चौथी तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% रही है. यह आंकड़ा अनुमानित 6.85% से काफी बेहतर है, तिमाही दर तिमाही आधार पर तेजी दर्ज की गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने चकेरी एयरपोर्ट पर शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की. शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश और सरकार हमारे साथ खड़ी है. उन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी बेहद दुखी थे. उन्होंने मुझसे पहलगाम आतंकवादी हमले के बारे में पूछा, पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने हमसे फिर से मिलने का आश्वासन भी दिया. बता दें कि शुभम द्विवेदी की पहलगाम हमले में आतंकियों ने हत्या कर दी थी.
5. नाइजीरिया में भीषण बाढ़ ने बरपाया कहर, बाजार और घरों में घुसा पानी... अब तक 88 लोगों की मौत
नाइजीरिया के नाइजर राज्य में आई भीषण बाढ़ ने मार्केट टाउन को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. जिससे अब तक 88 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. ये जानकारी समाचार एजेंसी एपी (AP) ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से दी है. आशंका जताई जा रही है कि मौत के आंकड़े और बढ़ सकते हैं.